Upcoming Maruti SUVs: एक-दो नहीं मारुति कर रही पांच एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी, जनवरी 2025 से होगी शुरुआत
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी साल 2025 में एक-दो नहीं बल्कि पांच एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस एसयूवी को पेश करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन कंपनी की ओर से अगले साल तीन और एसयूवी को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इनको किस सेगमेंट में लाया जाएगा और कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti EVx
मारुति की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर EVx को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी में होने वाले Bharat Mobility में लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले कंपनी की ओर से इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। खास बात यह है कि यह एसयूवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Maruti Suzuki की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Jimny पर 2.3 लाख तक की छूट
Maruti Compact SUV
रिपोर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलावा कंपनी की ओर से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में भी नई गाड़ी लाने की तैयारी की जा रही है। बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ इसे शहरों में चलाने के लिए लाया जाएगा। इसमें पेट्रोल के साथ ही हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जा सकता है।