Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Upcoming Bikes in September: सितंबर में लॉन्च होंगी ये बाइक और स्कूटर, लिस्ट में Hero Destini और New Jawa शामिल

Upcoming Bikes in India सितंबर 2024 में कई बाइक और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में New Jawa 42 2024 Hero Destini 125 BMW F 900 GS F 900 GS Adventure Royal Enfield Classic 350 और Bajaj Ethanol Bike शामिल है। ये सभी बाइक और स्कूटर बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि कौन किस तारीख को लॉन्च होगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 31 Aug 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाली बाइक और स्कूटर।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सितंबर तक रुक सकते हैं तो अपने प्लान को आगे बढ़ा दें। सितंबर 2024 में भारतीय बाजार में कई बाइक लॉन्च होने वाली है। इस लिस्ट में Royal Enfield, Jawa से लेकर Hero Destini 125 स्कूटर शामिल है। आइए जानते हैं कि इन बाइक्स और स्कूटर को कब लॉन्च किया जाएगा और यह किन खूबियों के साथ आने वाली है।

New Jawa 42

जावा की नई बाइक को 3 सितंबर को लॉन्च की जाएगी। इस नई बाइक में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 22.2bhp की पावर और 28.2Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड यूनिट से जोड़ा गया है। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से 2.10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

New Jawa 42

2024 Hero Destini 125

सितंबर के पहले सप्ताह में भारत में नए डिज़ाइन किए गए Hero Destini 125 को पेश किया जाएगा। स्कूटर में मौजूदा वेरिएंट की तुलना में साइड लाइन और बॉक्सियर देखने के लिए मिलेंगे। इसमें 124.6cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो 9bhp की पावर और 10.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। नई हीरो डेस्टिनी 125 की एक्स-शोरूम कीमत 80,000 से 85,000 रुपये के बीच हो सकती है।

2024 Hero Destini 125

 

BMW F 900 GS, F 900 GS Adventure

BMW Motorrad ने भारत में F900 GS और F900 GS एडवेंचर की बुकिंग को शुरू कर दिया है। इसके लॉन्च की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकती है। इंजन के मामले में दोनों बाइक में 895cc का दो-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 105 bhp और 93 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसकी भारत में F 850 GS की कीमत 12.95 लाख रुपये और F 850 GS एडवेंचर की कीमत 13.75 लाख रुपये तक हो सकती है।

BMW F 900 GS, F 900 GS Adventure

Royal Enfield Classic 350

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके सभी फीचर्स का खुलासा पहले ही कर चुकी है। नई क्लासिक 350 में 349cc सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20.2 bhp और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक के इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नई Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Royal Enfield Classic 350

Bajaj Ethanol Bike

बजाज ने हाल ही में अपनी पहली पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 को लॉन्च किया है। वहीं, अब कंपनी अपनी पहली इथेनॉल-संचालित बाइक की शुरुआत करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक को स्केच से बनाया जा सकता है या फिर इथेनॉल पर चलने के लिए मौजूदा मॉडल से अपग्रेड कर सकती है।

Bajaj Ethanol Bike

यह भी पढ़ें- Hero Destini 125 त्योहारी सीजन से पहले होगा लॉन्च, पहला टीजर आया सामने