यामाहा की MT-09 बाइक में सफर के दौरान नहीं बदलने पड़ेंगे गियर, मिलेगी Y-AMT Semi automatic तकनीक
जापानी की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता यामाहा (Yamaha) की ओर से जल्द ही अपनी बाइक्स में नई तकनीक को ऑफर किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की बाइक्स को चलाते हुए गियर बदलने की जरूरत खत्म हो सकती है। इसकी जगह किस नई तकनीक को किस बाइक (Yamaha MT-09 Bike) में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए अलग पहचान रखने वाली Yamaha की ओर से खास तकनीक के साथ अपनी बाइक्स को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किस तरह की तकनीक को अपनी बाइक्स में दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आएगी Y-AMT तकनीक
यामाहा जल्द ही अपनी बाइक्स में Y-AMT तकनीक को ऑफर कर सकती है। इस तकनीक के बाद बाइक चलाने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा और ट्रैफिक के साथ ही हाइवे पर भी बाइक को चलाने में ज्यादा आराम मिल पाएगा। इस तकनीक के साथ आने वाली बाइक्स में बार-बार गियर बदलने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Yamaha MT-15 और Bajaj Pulsar N160 में से कौन सी बाइक है बेहतर, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की डिटेल
MT-09 बाइक में मिलेगी Y-AMT
रिपोर्ट्स के मुताबिक यामाहा की ओर से अपनी MT-09 सेमी नेकेड बाइक में इस फीचर को सबसे पहले दिया जा सकता है। इस बाइक में नई तकनीक को ऑफर किए जाने के बाद ही कंपनी की ओर से अन्य सुपर बाइक्स में इस तकनीक को दिया जा सकता है।
जून में किया था पेश
यामाहा की ओर से इस तकनीक को जून 2024 में ही पेश किया गया था। फिलहाल इस तकनीक को सिर्फ जापान में ऑफर किया जाएगा। बाद में अन्य देशों में भी इस तकनीक वाली बाइक्स की बिक्री की जा सकती है।