2023 Hero Xtreme 160R 16 जून को हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
2023 Hero Xtreme 160R की स्टाइलिंग और हार्डवेयर में सुधार किए जाने की उम्मीद है। अपॉकमिंग Hero Xtreme 160R के सामने आए कुछ स्पाई शॉट से अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें यूएसडी फोर्क दिए जाएंगे और ये पुराने मॉडल की टेलिस्कोपिक यूनिट को रिप्लेस करेगी। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 07 Jun 2023 02:22 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी दोहपिया वाहन निर्माता कंपनी अपने एक पॉपुलर मॉडल को नए अपडेट देने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए कमर कस रही है और 14 जून, 2023 को निर्माता अपनी अपडेटेड Xtreme 160R मोटरसाइकिल से पर्दा उठा सकती है।
कंपनी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इससे संबंधित एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, "A new race is getting ready"। साथ ही, कंपनी ने अपने ग्राहकों को 8 दिन का इंतजार करने के किए कहा है। आइए, जान लेते हैं कि 2023 Hero Xtreme 160R कैसी होने वाली है।
2023 Hero Xtreme 160R होगी कितनी खास?
अपडेटेड Xtreme 160R की स्टाइलिंग और हार्डवेयर में सुधार किए जाने की उम्मीद है। अपॉकमिंग Hero Xtreme 160R के सामने आए कुछ स्पाई शॉट से अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें यूएसडी फोर्क दिए जाएंगे और ये पुराने मॉडल की टेलिस्कोपिक यूनिट को रिप्लेस करेगी।
इसके अलावा, अपडेटेड बाइक में संशोधित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। वहीं, हीरो मोटरसाइकिल को नए डुअल-टोन रंग विकल्पों में पेश करने की संभावना है। इस मोटरसाइकिल के अपडेटेड वर्जन की कीमत मौजूदा से 6,000 रुपये से 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।