यूएस फर्म FAW ग्रुप के साथ मिलकर तैयार करेगी स्पोर्ट्स कारें
यूएस की इंजीनियरिंग और डिजाइन फर्म Silk EV FAW ग्रुप के साथ मिलकर Sports Cars तैयार करेगी। (फोटो साभार faw)
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2020 12:37 PM (IST)
नई दिल्ली, रॉयटर्स। यूएस की जानी-मानी छोटी इंजीनियरिंग और डिजाइन फर्म Silk EV 10 अरब युआन (1.41 बिलियन डॉलर) इंवेस्ट करने का प्लान बना रही है। इसके प्लान के तहत लेट क्रांतिकारी नेता चेयरमैन Mao Zedong की पसंद के ब्रांड Hongqi के तहत चीन के FAW Group के साथ स्पोर्ट्स कार बनाई जा सके। Silk EV ने सोमवार को बताया कि उसने नॉर्थ चीन के Changchun के़ स्वामित्व वाले ऑटोमेकर के होम टाउन में एक ज्वाइंट वेंचर शुरू करने के लिए FAW के साथ एक पार्टनरशिप की है, कारों को बनाने के लिए इसे S-series करार दिया है।
इस प्लान की रिपोर्ट की सबसे पहले जानकारी राज्य के मीडिया CCTV और Xinhua ने शुक्रवार को दी थी। FAW ने एजेंसी को CCTV रिपोर्ट के बारे में पुष्टि की। वेबसाइट के अनुसार Silk EV चीन ऑटो मार्केट पर केंद्रित एक फुल ऑटो सॉल्युशन प्रोवाइडर है। ऑफिशियल नेशनल एंटरप्राइज क्रेडिट इन्फॉर्मेशन पब्लिसिटी सिस्टम पर एक फाइलिंग के अनुसार, इसने पिछले साल अप्रैल में शंघाई के फ्री ट्रेड जोन में 1 मिलियन युआन (141,281 डॉलर) की रजिस्टर्ड पूंजी के साथ एक कंपनी की शुरुआत की।
FAW का टार्गेट है कि इस साल 200,000 व्हीकल्स के साथ Hongqi की बिक्री को दोगुना करना है। और Hongqi की बिक्री को दशक के आखिर तक 1 मिलियन तक पहुंचाना है। साथ ही प्लान है कि 2025 तक ब्रांड में 21 मॉडल शामिल करना है। Hongqi का मतलब है लाल झंडा, जिसे FAW ग्रुप द्वारा 1958 में शुरू किया गया ता और इसे चीन की रूलिंग कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक माना जाता है, जिसमें पूर्व नेता Mao अक्सर हाई एंड ब्लैक सैलून में राइडिंग करते हुए नजर आते हैं। अब तक दशकों में यह कई सुधारों से गुजरा है और 1980 के दशक में इमें बहुत बदलाव आया। अब सरकार द्वारा घरेलू ब्रांड को बढ़ावा देने के साथ यह फिर से शुरुआत की ओर है।