VECV ने भी किया कमर्शियल वाहन खरीदना आसान, जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद कीमत की कम
कमर्शियल वाहन निर्माता वोल्वो आयशर की ओर से भारत में कई सेगमेंट में कमर्शियल वाहनों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपने वाहनों की कीमत कम की गई है। VECV की ओर से किस वाहन की कीमत में कितनी कमी की गई है। नई कीमतों को कब से लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जीएसटी परिषद की बैठक के बाद हुई घोषणा के बाद से वाहनों की कीमतों को कम किया जा रहा है। कई निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों की कीमत में कमी की घोषणा भी की है। VECV की ओर से भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत को सुधारा गया है। अब किस सेगमेंट के किस वाहन की कीमत में कितनी कमी की गई है। नई कीमतों को कब से लागू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
VECV ने कम की कीमत
कमर्शियल वाहहन निर्माता वोल्वो आयशर की ओर से देश में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी उत्पादों की कीमत में भारी कटौती की है। जिसके बाद इनको खरीदना काफी आसान हो गया है।
किस वाहन की कीमत कितनी हुई कम
निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाले LM Trucks की कीमत में एक से दो लाख रुपये तक कम किए गए हैं। इसके अलावा HD Trucks की कीमत में भी 1.5 लाख रुपये से छह लाख रुपये तक कम किए गए हैं। वहीं निर्माता की ओर से बसों की कीमत में 1.1 लाख रुपये से 3.4 लाख रुपये तक कम किए गए हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर क्या दी जानकारी
VECV की ओर से जानकारी दी गई है कि पोर्टफोलियो में शामिल इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहनों पर पांच फीसदी जीएसटी की दर लगती रहेगी, इसलिए उनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कब से लागू होगी कीमत
वोल्वो आयशर की ओर से जानकारी दी गई है कि वह नई कीमतों को 22 सितंबर से लागू कर देगी। जिसके बाद देशभर में निर्माता के ट्रक और बसों को नई कीमत पर खरीदा जा सकता है।
अधिकारियों ने कही यह बात
वोल्वो आयशर कमर्शियल वाहन के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा कि ट्रकों और बसों पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री, माननीय वित्त मंत्री और जीएसटी परिषद का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप यह सुधार, सीवी क्षेत्र में बिक्री में मंदी और बढ़ती इनपुट लागत के दौर के बाद समय पर राहत प्रदान करता है।
सरकार ने की थी घोषणा
केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।
कई निर्माता कर चुके हैं कीमत में बदलाव
VECV के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan, MG, Volkswagen, Honda जैसे निर्माता शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।