Move to Jagran APP

नेशनल हाइवे पर पुलिस 'बाज' जैसी रखती है नजर, इस साइन बोर्ड के आसपास गाड़ी रोकने पर तुंरत कट जाता है चालान

जहां दुर्घटना होने के अधिक चांसेस हैं। ऐसे जगहों को नो स्टॉप जोन घोषित किया जाता है और वहां पर एक साइन बोर्ड लगाया जाता है जहां पर नो स्टॉपिंग नो स्टैंडिंग लिखा होता है। इसका मतलब साफ है कि ऐसी जगह पर आप अपनी गाड़ी को न रोकें और आपको वहां पर खड़ा होना भी मना है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 27 Jun 2023 10:23 AM (IST)
Hero Image
हाइवे पर गाड़ी चलाते समय इस ट्रैफिक साइन का जरूर करें पालन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाईवे पर गाड़ियों को सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए, क्योंकि हाईवे-एक्सप्रेसवे बना ही इसलिए जाते हैं, ताकि आप कम समय में अधिक से अधिक दूरी तय कर सकें। यही वजह है कि हाईवे को कई लेन में बनाया जाता है और इस पर चलने वाले वाहनों के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं। एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाते समय साइड में बहुत ढेर सारे आपको साइन बोर्ड दिखेंगे, जिनका पालन न करने पर ट्रैफिक पुलिस भारी-भरकम का चालान काट देती है। एक्सप्रेसवे पर नो स्टॉप जोन भी होता है, जहां पर गलते से कई बार लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे उनका चालान कट जाता है। आपके साथ ऐसा न हो इसलिए चलिए जानते हैं क्या होता है नो स्टॉप जोन।

क्या होता है नो स्टॉप जोन

दरअसल, इस 'नो स्टॉप' उस जगह या तेज या उस गाड़ी अगर आप रोकते हैं, तो दुर्घटना होने के अधिक चांसेस हैं। ऐसे जगहों को नो स्टॉप जोन घोषित किया जाता है और वहां पर एक साइन बोर्ड लगाया जाता है, जहां पर 'नो स्टॉपिंग, नो स्टैंडिंग' लिखा होता है। इसका मतलब साफ है कि ऐसी जगह पर आप अपनी गाड़ी को न रोकें और आपको वहां पर खड़ा होना भी मना है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए इस साइन बोर्ड को लगाया जाता है, ताकि आप खुशी-खुशी सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

यातायात पुलिस सेफ्टी को लेकर चला रही अभियान

यातायात पुलिस रोड सेफ्टी को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा, पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करती रहती है। इसी क्रम में NHAI ने रोड़ सेफ्टी को लेकर एक ट्वीट किया है, जहां उन्होंने नो स्टॉपिंग जोन के लिए बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट को कैप्शन देते हुए लिखा है कि क्या आपको पता है नेशनल हाइवे पर बना वर्जित stop/stand साइन बोर्ड का मतलब ट्रैफिक फ्लो को चालू रखना है? सड़क सुरक्षा के लिए इस साइन बोर्ड को जरूर फॉलो करें।