Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Export of vehicles: पिछले वित्त वर्ष में देश से घटा वाहनों का निर्यात, जानिए क्या रही वजह

दोपहिया वाहनों के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 3458416 इकाई रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में इस खंड में निर्यात 3652122 इकाई था। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 16 प्रतिशत घटकर 65816 इकाई पर आ गया। 2022-23 में वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 78645 इकाई रहा था। तिपहिया वाहनों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 18 प्रतिशत घटकर 299977 इकाई रह गया।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 14 Apr 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
बीते वित्त वर्ष में कुल वाहन निर्यात 45,00,492 इकाई रहा

पीटीआई, नई दिल्ली। देश से वाहनों का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 5.5 प्रतिशत घट गया है। आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स के संगठन सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) का कहना है कि कई विदेशी बाजारों में मौद्रिक संकट की वजह से देश से वाहनों के निर्यात में गिरावट आई है। बीते वित्त वर्ष में कुल वाहन निर्यात 45,00,492 इकाई रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 47,61,299 इकाई था। पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों का निर्यात 1.4 प्रतिशत बढ़कर 6,72,105 इकाई हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 6,62,703 इकाई था।

क्या रही ऑटो कंपनियों की स्थिति

समीक्षाधीन अवधि में मारुति सुजुकी ने 2,80,712 वाहनों का निर्यात किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में मारुति का निर्यात 2,55,439 इकाई रहा था। हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 1,63,155 इकाइयों का निर्यात किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में इसने 1,53,019 वाहनों का निर्यात किया था। किआ मोटर्स ने वर्ष के दौरान 52,105 वाहनों का निर्यात किया।

जबकि फाक्सवैगन इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 44,180 इकाइयों का निर्यात किया। निसान मोटर इंडिया और होंडा कार्स ने वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमश: 42,989 और 37,589 इकाइयों का निर्यात किया।

वित्त वर्ष में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई

दोपहिया वाहनों के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 34,58,416 इकाई रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में इस खंड में निर्यात 36,52,122 इकाई था। इसी तरह, वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 16 प्रतिशत घटकर 65,816 इकाई पर आ गया। 2022-23 में वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 78,645 इकाई रहा था। तिपहिया वाहनों का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 18 प्रतिशत घटकर 2,99,977 इकाई रह गया, जबकि 2022-23 में यह 3,65,549 इकाई था

सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि कुछ देश जहां हम वाणिज्यिक वाहन और दोपहिया निर्यात के मामले में बहुत मजबूत हैं, विदेशी विनिमय से संबंधित मुद्दों का सामना कर रहे हैं। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में कुछ अच्छा सुधार देखने को मिला है। खासकर दोपहिया वाहनों के खंड में। हमें पूरी उम्मीद है कि आगे चलकर स्थिति में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें- तीन सेगमेंट में चार बाइक लाने के लिए तैयार Royal Enfield, जानें कब तक होंगी पेश और क्‍या होंगी खूबियां