F1 की डिजाइन वो भी इलेक्ट्रिक लेकिन 100 यूनिट्स तक ही सीमित, जानें इस मोटरसाइकिल में ऐसा क्या खास
Verge Electric Motorcycle मोटरसाइकिल Verge की TS Pro मोटरसाइकिल पर बनी है। इसका पेंट फॉर्मूला 1 रेसकार्स की याद दिलाता है। आपको बता दें इसे Mika Hakkinen ने 1998 और 1999 में जीता था। चलिए आपको इससे जुड़ी खास बाते बताते हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 20 May 2023 01:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फिनलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने Verge Motorcycles की सबसे स्टाइलिश मोटरसाइकिल लॉन्च की है। आपको बता दें, ये एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल है, जिसकी केवल 100 यूनिट्स ही सेल होगी। स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स से लैस ये दमदार मोटरसाइकिल की कीमत 71.48 लाख रुपये है। इसका मोटर काफी पावरफुल है।
आप लोग इसकी कीमत से ही इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इस बाइक पर आपको मिका का साइन भी देखने को मिलेगा। वहीं Verge ने फिनलैंड के दो बार के फॉर्मूला वन (F1) विजेता Mika Hakkinen के साथ हाथ मिलाया है। चलिए आपको इस बाइक से जुड़े खास डिटेल्स बताते हैं।
क्या कुछ खास है इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में ?
आपको बता दें, ये मोटरसाइकिल Verge की TS Pro मोटरसाइकिल पर बनी है। इसका पेंट फॉर्मूला 1 रेसकार्स की याद दिलाता है। जिसे Mika Hakkinen ने 1998 और 1999 में जीता था। इस बाइक का लुक ही इतना शानदार है कि आप देखते रह जाएगें। इस बाइक के सस्पेंशन में ब्लैक पेंट फिनिश भी दिया गया है और कार्बन फाइबर डिटेल्स भी इसमें है। सीट में दो अलग -अलग तरह के लैदर का इस्तेमाल किया गया है।