Move to Jagran APP

Vinfast VF e34 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स

Vinfast VF e34 विनफास्ट जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। दरअसल हाल ही में Vinfast VF e34 को तमिलनाडु की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि कंपनी Vinfast VF e34 इलेक्ट्रिकSUV कार 2025 में आ सकती है। आइए जानते है इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
Vinfast VF e34 इलेक्ट्रिक कार 2025 में हो सकती है लॉन्च।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के शुरुआत में तमिलनाडु में अपना पहला प्लांट स्थापित करने की विनफास्ट जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसके VF e34 इलेक्ट्रिक SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए जानते हैं कि यह कार भारत में कब लॉन्च हो सकती है और इसमें कौन से खास फीचर्स होंगे।

Vinfast VF e34 में ये हो सकते हैं फीचर्स

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई VF e34 इलेक्ट्रिक SUV में ग्लोबल-स्पेक मॉडल के समान डिजाइन बिट्स देखे गएं, जिसमें स्लीक LED DRLs और LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ADAS के लिए फ्रंट बम्पर-माउंटेड रडार और एक बड़ा रियर बम्पर देखा गया।

यह भी पढ़ें- क्लासिक लुक में आ रही Kawasaki W230, दमदार इंजन के साथ सॉलिड फीचर्स से लैस

कैसा होगा कार का इंटीरियर

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ग्लोबल-स्पेक के समान केबिन लेआउट होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें ऑल-ग्रे केबिन थीम, स्टैक्ड 10-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट भी हो सकता है। इतना ही नहीं इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, 6-स्पीकर सेटअप, ऑटोमैटिक एसी, 6-वे मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 7-इंच रियर स्क्रीन देखा जा सकता है।

ये होंगे सेफ्टी फीचर्स

इस कार में ग्लोबल-स्पेक मॉडल 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ADAS जैसे फीचर्स चालक और लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए जा सकते हैं। इसके साथ ही ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट भी देखने के लिए मिल सकता है।

भारत में कब हो सकती है लॉन्च

इस कार के लॉन्चिंग डेट तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से इसे बार-बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि यह कार साल 2025 में लॉन्च हो सकती है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी टक्कर मारुति eVX और हुंडई क्रेटा EV से हो सकता है। इन कारों के लॉन्च होने की उम्मीद भी 2025 में होने की है।

यह भी पढ़ें- मारुति जिम्नी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, छूट इतनी की खरीद लेंगे TVS Apache