Move to Jagran APP

Volkswagen ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बढ़ाए 71000 रुपये तक दाम, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल्स शामिल

Volkswagen Car Price Hike फॉक्सवैगन ने अक्टूबर महीने से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। अब इनकी खरीद पर आपको अधिकतम 71000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। बढ़ी हुई गाड़ियों की कीमतों की पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 01:59 PM (IST)
Hero Image
Volkswagen Car Price Hike up to Rs. 71,000 in India
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen Car Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को 2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे इनके मॉडलों में अधिकतम 71,000 रुपये अधिक चुकाने होंगे। बता दें कि इस बढ़ोतरी में टाइगुन, वर्टस और टिगुआन मॉडल को रखा गया है और नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं।

फॉक्सवैगन टाइगुन ( Volkswagen Taigun)

फॉक्सवैगन टाइगुन की बात करें तो इसके दामों को 26,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। टाइगुन की कीमतें को इसी साल मई में बढ़ाया गया था, जिसके बाद यह 10.5 लाख रूपये से बढ़कर 11.39 लाख रुपये हो गई थी।अब एक बार फिर कीमतों में इजाफा किया गया है। 

पावरट्रेन के रूप में इस कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। एसयूवी को एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 1.0 लीटर TSI के साथ उपलब्ध है।

फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus)

वर्टस सेडान कार की कीमतें वेरिएंट्स के हिसाब से 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच बढ़ी हैं, और कीमतें अब 11.32 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक हो गई हैं।

बता दें कि वर्टस को 1.0 TSI इंजन और 1.5 TSI इंजन के साथ लाया गया है। 1.0 लीटर TSI इंजन 113 hp की पॉवर और 178 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, दूसरे इंजन मॉडल में आपको 1.5-लीटर TSI मोटर मिलती है, जो 148 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इस इंजन को केवल 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा गया है।

फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan)

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फॉक्सवैगन टिगुआन की हुई है। इसकी खरीदने के लिए अब आपको 71,000 रुपये अधिक देने होंगे। इस बढ़ोतरी के बाद टिगुआन एसयूवी की कीमत अब 33.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टिगुआन में आपको 1,984cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 12.65 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें-

Upcoming Cars October 2022: दिवाली से पहले लॉन्च हो सकती हैं ये शानदार कारें, देखें संभावित कीमत और फीचर्स

इस दिवाली लाएं सबसे ज्यादा रेंज वाली ये Electric Cars, चार्ज करने के बाद नहीं होगी गाड़ी बंद होने की टेंशन