Move to Jagran APP

Volkswagen India अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही है 3.4 लाख रुपये तक की छूट, जानें डिटेल्स

Volkswagen की फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan के MY2023 निर्मित मॉडल पर इस महीने 3.40 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। पिछले साल के MY2023 मॉडल Volkswagen Taigun 1.0-लीटर TSI पर अब 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। फोक्सवैगन वर्टस 1.0 TSI वर्तमान में 1.05 लाख रुपये तक के लाभों के साथ उपलब्ध है। आइए ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 14 Jun 2024 01:08 PM (IST)
Hero Image
Volkswagen India अपनी चुनिंदा कारों पर 3.4 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen India घरेलू बाजार में इस महीने अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जून 2024 के महीने में टिगुआन, टाइगुन और वर्टस जैसे अपने मॉडलों पर अच्छी डिस्काउंट डील दी जा रही है। आइए, उपलब्ध छूट के बारे में जान लेते हैं।

Volkswagen Tiguan

Volkswagen की फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan के MY2023 निर्मित मॉडल पर इस महीने 3.40 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इन लाभों में 75 हजार रुपये की नकद छूट, 75 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4 साल के लिए सर्विस पैकेज (90 हजार रुपये का मूल्य) और 1 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके असावा MY2024 टिगुआन पर 50 हजार रुपये की नकद छूट और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- 20 लाख से कम दाम में आती हैं पॉवरफुल सेडान, Hyundai Verna से Skoda Slavia तक लिस्ट में शामिल

Volkswagen Taigun

पिछले साल के MY2023 मॉडल Volkswagen Taigun 1.0-लीटर TSI पर अब 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर में 50 हजार रुपये तक की नकद छूट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है, साथ ही 50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। इसके अलावा, डुअल एयरबैग से लैस Taigun मॉडल अब पहले बताए गए ऑफर के साथ अतिरिक्त 40,000 रुपये के नकद लाभ के साथ पेश की जा रही है।

Volkswagen Virtus

फोक्सवैगन वर्टस 1.0 TSI वर्तमान में 1.05 लाख रुपये तक के लाभों के साथ उपलब्ध है। इसमें 75 हजार रुपये की नकद छूट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। वर्टस 1.5 GT वेरिएंट केवल एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस के साथ उपलब्ध है। ताइगुन की तरह, वर्टस की MY23 यूनिट पर अतिरिक्त 50,000 रुपये की छूट मिलती है, जबकि डुअल एयरबैग वेरिएंट पर 40,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है।

यह भी पढ़ें- वेंटिलेटेड सीट के साथ आती हैं ये अफोर्डेबल कार, Tata Nexon से लेकर Skoda Slavia तक लिस्ट में शामिल