Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition भारत में लॉन्च,जानिए स्टैंडर्ड वेरिएंट से कितनी खास?
Volkswagen ने अपनी Taigun SUV को GT Edge Trail Edition में लॉन्च किया है। Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition में ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट और निचली ग्रिल पर बोल्ड क्रोम एक्सेंट मिलता है। इसके किनारों पर नए ट्रेल इंस्पायर्ड ग्राफिक्स फंक्शनल रूफ रेलरूफ फॉइल ब्लैक कलर के डोर और रेड एक्सेंट के साथ ओआरवीएम दिए गए हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 02 Nov 2023 05:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चेक कार निर्माता Volkswagen ने अपनी Taigun SUV को GT Edge Trail Edition में लॉन्च किया है। भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक का ये रेगेड वर्जन, जो चुनौतीपूर्ण इलाके से निपटने की क्षमताओं का वादा करता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन
Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition में ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट और निचली ग्रिल पर बोल्ड क्रोम एक्सेंट मिलता है। इसके किनारों पर नए ट्रेल इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, फंक्शनल रूफ रेल,रूफ फॉइल, ब्लैक कलर के डोर और रेड एक्सेंट के साथ ओआरवीएम दिए गए हैं। इसके अलावा ओआरवीएम में पडल लैंप भी मिलते हैं। वहीं, इसको 16 इंच के अलॉय व्हील और रियर में ट्रेल बैज दिए गए हैं।यह भी पढ़ें- 2024 Yamaha MT-09 की पहली झलक आई सामने, 7 नवंबर को EICMA 2023 में होगी पेश
इंटीरियर
VW Taigun GT Edge Trail Edition के केबिन में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ 3डी फ्लोर मैट, ट्रेल बैजिंग के साथ लेदरेट सीट कवर और एसएस फुट पैडल भी हैं। केबिन का बाकी हिस्सा वैसा ही है। ट्रेल एडिशन ताइगुन 1.5 जीटी वेरिएंट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz GLE facelift और C43 4Matic त्योहारी सीजन में हुईं लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य डिटेल्सइसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ईएससी, टीपीएमएस और एक्टिव सिलेंडर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (एसीटी) शामिल है।