Move to Jagran APP

Volkswagen Taigun GT Plus Sport और Taigun GT Line से उठा पर्दा, इन खूबियों के साथ जल्द होंगी लॉन्च

Volkswagen India आज Taigun SUV का नया वेरिएंट पेश करेगी। डिजाइन की बात करें तो नई ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में डार्केन्ड एलईडी हेडलैंप कार्बन स्टील ग्रे रूफ ग्रिल फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड जीटी ब्रांडिंग डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स होंगे। Volkswagen Taigun को पहली बार सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 21 Mar 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
Volkswagen Taigun GT Plus लॉन्च के लिए तैयार है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen India ने आज Volkswagen Annual Brand Conference में GT Plus Sport और GT Line वेरिएंट पेश किया है। इन दोनों अपडेटेड वेरिएंट्स को केवल कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं। इसके अलावा कोई मैकेनिकल चेंज नहीं हैं। इन्हे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

डिजाइन अपडेट 

डिजाइन की बात करें, तो नई ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में स्मोक्ड हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड जीटी ब्रांडिंग, डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। ये ग्रिल, डिफ्यूजर, ट्रैपेजॉइडल विंग, नए 17 इंच के अलॉय व्हील और फेंडर बैज जैसे कई एलीमेंट को ब्लैक-आउट फिनिश के साथ आती है। 

यह भी पढ़ें- Tata Tiago EV में कंपनी ने दिए दो नए फीचर्स, सफर के दौरान मिलेगा फायदा

इंटीरयर 

इंटीरियर की बात करे, तो इस मॉडल को रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदर अपल्होस्ट्री, एल्यूमीनियम पैडल, ब्लैक हेडलाइनर और ग्लॉसी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ एक स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और सामने की सीट के बैकरेस्ट पर जीटी की कढ़ाई (Embroidered) है।

इंजन 

हुड के तहत, ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट को समान 1.0-लीटर 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। 1.0-लीटर ट्रिम 114 bhp और 178 Nm उत्पन्न करेगा, जबकि 1.5-लीटर ट्रिम 148 bhp और 250 Nm विकसित करेगा।

Volkswagen Taigun 

Volkswagen Taigun को पहली बार सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और ये वर्तमान में दो ट्रिम लेवल के साथ आती है। इसमें डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन शामिल है। परफॉर्मेंस लाइन में जीटी वेरिएंट शामिल है, जबकि डायनामिक लाइन में कम्फर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन शामिल हैं।

जीटी प्लस स्पोर्ट डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। Volkswagen Taigun की एक्स-शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.76 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors ने दिल्‍ली के पास शुरू की पांचवीं Registered Vehicle Scrapping Facility, हर साल रिसाइकल होंगी 18 हजार कारें