Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फॉक्सवैगन ने चीन में रिकॉल किए 33142 वाहन, जानें वजह

फॉक्सवैगन ने चीन में 33,142 वाहनों को रिकॉल किया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 12 Mar 2018 12:25 PM (IST)
Hero Image
फॉक्सवैगन ने चीन में रिकॉल किए 33142 वाहन, जानें वजह

नई दिल्ली (आईएएनएस)। जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने चीन में 33,142 वाहनों को रिकॉल किया है। कंपनी ने यह रिकॉल दोषपूर्ण ड्रेन वाल्व्स का पता लगाने के बाद किया है। चीन के निरीक्षण और संगरोध के सामान्य प्रशासन, गुणवत्ता पर्यवेक्षण ने यह जानकारी शनिवार को दी।

सिन्हुआ के मुताबिक कार कंपनी टोरेग मॉडल्स को रिकॉल करेगी जो दिसंबर 2014 और नवंबर 2017 के बीच बनाए गए हैं। कंपनी यह रिकॉल 30 अप्रैल से शुरू करेगी। जिन गाड़ियों को रिकॉल किया जा रहा है उन वाहनों में ड्रेन वाल्व्स में खराबी आ रही थी ये वाहन गंदे पानी को ठीक तरह से बाहर नहीं छोड़ रहे थे।

गौरतलब है कि फरवरी के अंत में चीन की ऑटो कंपनी फर्स्ट मोबाइल और फॉक्सवैगन की संयुक्त सहायक ने 430388 वाहनों को रिकॉल किया था। इनमें बोरा मॉडल्स और वेड्यू मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी ने इन वाहनों को रिकॉल इंजन में आई खराबी के चलते किया था।

सितंबर 2017 में फॉक्सवैगन ने 18 लाख कारों को चीन में फ्यूल पंप कंट्रोल में आई खराबी के चलते रिकॉल किया था।

मर्सिडीज बेंज ने भी चीन में किया बड़ा रिकॉल:

फरवरी महीने में मर्सिडीज बेंज चाइना और बीजींग बेंज ऑटोमोटिव ने 20,779 वाहनों को रिकॉल किया था। कंपनी इन वाहनों को 9 मार्च से बुलाना शुरू कर दिया है। क्वालिटी कंट्रोल बॉडी के मुताबिक इन वाहनों को सीट बेल्ट में आई खराबी के चलते रिकॉल किया गया है। बीजिंग बेंज ऑटोमोटिव ने C और GLC वाहनों की 18,893 यूनिट्स को रिकॉल किया है। इन्हें अक्टूबर 2016 और फरवरी 2017 के बीच बनाया गया है। यह जानकारी चीन के गुणवत्ता पर्यवेक्षण, निरीक्षण और संगरोध के सामान्य प्रशासन ने बुधवार को दी है।

न्यूज एजेंसी सिंहुआ के मुताबिक मर्सिडीज बेंज चीन ने इम्पोर्ट की गई क्लास S, क्लास C और GLC स्पोर्ट्स व्हीकल्स की 1,886 यूनिट्स को रिकॉल किया है। इन वाहनों को जुलाई 2016 और दिसंबर 2016 के बीच बनाया गया है।