Volkswagen Virtus: कल लॉन्च होगी फॉक्सवैगन की ये धांसू कार, कई बेहतरीन कलर ऑप्शन में होगी उपलब्ध
Volkswagen Virtus को खरीदने की चाह रखने वाले या इसके बारे में जानने की इच्छा रखने वालों को बता दूं यह गाड़ी 6 कल ऑप्शन आएगी जिसमें राइजिंग ब्लू मैटेलिक करकुमा येलो कार्बन स्टील ग्रे रिफ्लेक्स सिल्वर कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड कलर शामिल हैं।
By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 07:36 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) कल यानी 9 जून को भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू Volkswagen Virtus को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस कार को कई बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ऑल-न्यू फॉक्सवैगन वर्टस मिड-साइज सेडान भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना को कड़ी टक्कर देगी।
ग्राहकों को मिलेगा बेहतरीन कलर ऑप्शन
Volkswagen Virtus को 6 कल ऑप्शन के साथ कंपनी भारतीय बाजार में इसे पेश करेगी, जिसमें
राइजिंग ब्लू मैटेलिक, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड कलर शामिल हैं।दमदार होगा इसका इंजन
भारतीय बाजार में इस गाड़ी को 2 इंजन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा, जिसमें 1.0 टीएसआई इंजन और 1.5 टीएसआई इंजन शामिल है।1.0-लीटर TSI इंजन 113 hp की पॉवर और 178 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। वहीं, दूसरे इंजन मॉडल में आपको 1.5-लीटर TSI मोटर भी मिलेगी, जो 148 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इस इंजन को केवल 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा जाएगा।
VW Virtus एक्सटीरियर और इंटीरियरनई वर्टस को डायनामिक लाइन और जीटी लाइन के दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह मिड साइज सेडान MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह गाड़ी स्कोडा फॉक्सवैगन इंडिया के नए 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का चौथा लॉन्च है और इसमें इसके कई फीचर्स और इंजन लाइनअप नई स्कोडा स्लाविया से मिलते जुलते हैं।Virtus कलर और डॉयमेंशन
फॉक्सवैगन की नई सेडान वर्टस 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह वीडब्ल्यू वेंटो के डॉयमेंशन में बड़ा होगा, डॉयमेंशन की बात करें तो, यह लंबाई में 4,561 मिमी, चौड़ाई में 1,752 मिमी और ऊंचाई में 1,507 मिमी 2,651 मिमी के व्हीलबेस के साथ आता है, जिसकी वजह से यह वेंटो की तुलना में लंबा, चौड़ा और लंबा बनाता है, 2,553 मिमी लंबे व्हीलबेस देता है। इस गाड़ी में बूट स्पेस 521 लीटर का है।