Volvo C40 Recharge 14 जून को भारत में की जाएगी पेश, जानिए डिटेल
Volvo इस साल के अंत तक भारतीय कार मार्केट में में C40 रिचार्ज लॉन्च करने की योजना बना रही है। इससे पहले Volvo 14 जून को देश में अपनी इस EV की शुरुआत करने वाली है। (फाइल फोटो जागरण)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 31 May 2023 06:22 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता Volvo ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। दरअसल, Volvo ने C40 Recharge EV को देश में पेश करने की घोषणा कर दी है। ऑटोमेकर अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से 14 जून को पर्दा उठाने वाली है।
भारत में Volvo की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, पिछले साल कंपनी ने XC-40 Recharge को भारत में लॉन्च किया था। आइए, जान लेते हैं कि C40 Recharge EV कैसी होने वाली है।
Volvo C40 Recharge कब होगी लॉन्च?
Volvo इस साल के अंत तक भारतीय कार मार्केट में में C40 रिचार्ज लॉन्च करने की योजना बना रही है। इससे पहले Volvo 14 जून को देश में अपनी इस EV की शुरुआत करने वाली है। Volvo और Geely द्वारा संयुक्त रूप से सीएमए प्लेटफॉर्म पर निर्मित की गई सी40 रिचार्ज वैश्विक बाजार में सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। ऑटोमेकर ने यह खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार में इसका कौन सा वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा।
Volvo C40 Recharge की डिजाइन
Volvo C40 Recharge के डिजाइन की बात करें तो कार आकर्षक और आधुनिक दिखती है। इसमें ऑटोमेकर के सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स का उपयोग किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में पारंपरिक रेडिएटर ग्रिल के स्थान पर बंद पैनल के साथ एक अपेक्षाकृत साफ फ्रंट प्रोफाइल, स्लीक थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप और वर्टिकल ओरिएंटेशन के साथ चिकने एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं।