Move to Jagran APP

Volvo C40 Recharge EV से उठा पर्दा, अगस्त में शुरू होगी बुकिंग और सितंबर से डिलीवरी

Volvo C40 Recharge EV को छह कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें क्रिस्टल व्हाइट ओनिक्स ब्लैक फ्यूजन रेड क्लाउड ब्लू सेज ग्रीन और फोजर्ड ब्लू शामिल हैं। इसमें 78kWh क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 530 किमी तक चल सकती है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 14 Jun 2023 03:13 PM (IST)
Hero Image
Volvo C40 Recharge EV unveiled in India see details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo Car India ने आज भारतीय बाजार में अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी C40 Recharge को पेश कर दिया है। भारतीय मार्केट में कंपनी के लाइनअप में ये Volvo की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक ही केवल वेरिएंट में पेश की गई है।

कंपनी ने फिलहाल इसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर दिया है और इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की कीमत को अगस्त में आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा और इसकी डिलीवरी सितंबर 2023 में शुरू होगी। आइए इसके बारे में जान लेते है।

डिजाइन और कलर ऑप्शन

Volvo C40 Recharge EV को छह कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, फ्यूजन रेड, क्लाउड ब्लू, सेज ग्रीन और फोजर्ड ब्लू शामिल हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट फेशिया, एलईडी हेडलैंप और वर्टिकल एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। साथ ही इसमें 19 इंजन के 5-स्पोक डायमंड कट अलॉय दिए गए हैं।

इंटीरियर

C40 Recharge EV के इंटीरियर में चारकोल और स्काई ब्यू इन्सर्ट्स के साथ 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लम्बर के साथ फोर-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

साथ ही इसमें पावर-एडजस्टेबल पैसेंजर सीट्स, स्वेड टेक्सटाइल/माइक्रोटेक अपहोल्स्ट्री, थ्री-स्पोक लेदर स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, गियर लीवर नॉब और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार का इंफोटेनमेंट यूनिट Google के साथ को-डेवलप्ड है और ये Google Maps, Google Assistant और Google Play Store जैसी इन-बिल्ट फीचर्स के साथ आता है।

बैटरी और रेंज

Volvo C40 Recharge EV में 78kWh क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 530 किमी की WLTP-प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। इसे सिंगल AWD वर्जन और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ पेश किया गया है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 408 hp की पीक पावर और 660 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। शक्ति की बात करें तो ये 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।

संभावित कीमत

वर्तमान में, वोल्वो XC40 रिचार्ज ईवी भारतीय बाजार में 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। आगामी C40 Recharge EV के लॉन्च होने पर इसकी कीमत भारत में लगभग 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।