Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Volvo C40 Launch: 4 सितंबर को लॉन्च होगी वोल्वो की ये EV, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

वोल्वो C40 का लॉन्च 4 सितंबर को निर्धारित किया गया है और इसकी बुकिंग 5 सितंबर से शुरू होगी। इसमें कई खास फीचर होने की संभावना है जिसमें रिचार्ज XC40 रिचार्ज का कूप वर्जन है। ये ईवी 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ये अपने प्राइस रेंज में कई EV को टक्कर दे सकती है जिसमें Hyundai Ioniq 5 शामिल है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 24 Aug 2023 12:10 PM (IST)
Hero Image
Volvo C40 Launch: 4 सितंबर को लॉन्च होगी वोल्वो की ये EV

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वोल्वो कार्स इंडिया ने अपनी खूबसूरत दिखने वाली C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च की तैयारी में है। कंपनी ने इससे जुड़े विवरण का खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि CMA प्लेटफॉर्म पर आधारित बॉर्न इलेक्ट्रिक ईवी 4 सितंबर को लॉन्च होगी।

साथ ही इसकी बुकिंग को लेकर भी सूचना मिली है, जिससे पता चला है कि ये EV 5 सितंबर से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही डिलीवरी भी सितंबर के तीसरे हफ्ते तक शुरू होने वाली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

C40 का Recharge Coupe

  • C40 रिचार्ज, XC40 रिचार्ज का एक आकर्षक दिखने वाला कूप-एसयूवी वर्जन है। इसमें XC40 रिचार्ज के समान 78 kWh बैटरी दी गई है, मगर इसका प्रति चार्ज 530 किमी तक की बेहतर WLTP रेंज देता है।
  • भारत में C40 रिचार्ज AWD सिस्टम के साथ एक ट्विन मोटर वर्जन है, जो 403 bhp और 660 Nm pf पीक विकसित करता है।

  • यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.7 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
  • C40 रिचार्ज को 150 किलोवाट तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

C40 का डिजाइन

  • फीचर्स की बात करें तो C40 रिचार्ज में पिक्सेल एलईडी हेडलैंप, 19-इंच ईवी-स्पेक अलॉय, 9-इंच एंड्रॉइड-आधारित सेंट्रल इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले है।
  • इसके अलावा इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायर्ड एपल कारप्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री भी है।
  • सुरक्षा के लिए, इसमें ऑटो वन-पेडल ड्राइव सिस्टम के साथ लेवल 3 ADAS सुविधाएं हैं, जो ट्रैफिक की स्थिति को भी माप सकती हैं।

वोल्वो C40 रिचार्ज की कीमत

  • C40 रिचार्ज का कोई कूप-क्रॉसओवर शेप्ड ईवी सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यह अपनी प्राइस लीमिट में कई प्रीमियम ईवी को टक्कर देता है। इनमें Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और मर्सिडीज EQB शामिल हैं।
  • उम्मीद है कि C40 की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपये से 65 लाख रुपये के बीच होगी।