Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Volvo XC40: बेहतरीन मौका जल्दी करें ! इस त्यौहार अपने घर लाएं ये शानदार गाड़ी, डिस्काउंट जान हो जाएंगे हैरान

Volvo XC40 Discount offer कंपनी ने इस कार को काफी बेहतरीन लुक के साथ पेश किया है। इस कार में LED हेडलैंप्स इंटीग्रेटेड LED डीआरएल हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के साथ फॉग लैम्प हाउसिंग जैसी कई खूबियां दी गई है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 08:12 PM (IST)
Hero Image
बेहतरीन मौका जल्दी करें ! इस त्यौहार अपने घर लाएं ये शानदार गाड़ी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo XC40 Discount offer:  Volvo स्वीडन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई एक्ससी 40 (XC40) के फेसलिफ्ट वर्जन को देश में लॉन्च किया था। वहीं ये नई कार माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ कई फीचर्स से लैस है। आपको बता दें इस कार की कीमत 45.90 लाख रुपये है। अगर आप इस त्योहारी सीजन अपने परिवार के लिए इस कार को खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका हो सकता है। क्योंकि आप इस कार लगभग 2.70 लाख रुपये की बचत कर सकते है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपये है लेकिन अब आपको ये केवल 43.20 लाख रुपये में मिल सकती है।

कैसा है Volvo XC40 कार का लुक?

आपको बता दें कंपनी ने इस कार को काफी बेहतरीन लुक के साथ पेश किया है। इस कार में LED हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED डीआरएल, हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के साथ फॉग लैम्प हाउसिंग जैसी कई खूबियां दी गई है। जिससे अब इसका ओवरऑल फ्रंट फेस इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा दिखता है। जो दिखने में काफी बेहतर लगता है। इसमें  डुअल-टोन पेंट स्कीम और 18 इंच के अलॉय व्हील नहीं दिए गए है। इस कार में आपको कलर पसंद करने का  ऑप्शन मिलेगा । इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- 

Affordable Sunroof Cars : अपने सफर को बनाएं सुहाना इन झक्कास सनरूफ वाली SUV के साथ, जानिये इनके नाम

ELECTRIC SCOOTER: इतने कम कीमत में खरीदें ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे फैन

Volvo XC40 फीचर्स

इस कार में फीचर्स के रूप में ऑल-ब्लैक थीम की साथ डैशबोर्ड और डोर पैनल पर एक नया वुडन ट्रिम  भी देखने को मिलता है। इसमें आपको अपडेट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 एयरप्योरीफायर फिल्टर और 14-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ कई फीचर्स देखने को मिलते है। सेफ्टी के लिहाज से इस कार में ADAS, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स है।

Volvo XC40 इंजन

इस कार में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो एक माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है। इस इंजन के साथ 48V का बैटरी पैक भी दिया गया है। इसका पावरट्रेन 197 hp की मैक्सिमम पावर और 300 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर का गियर बॉक्स भी मिलता है।