Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Volvo XC40 Petrol SUV की भारतीय बाजार में बिक्री हुई बंद, XC40 Recharge ने ली है इस लग्जरी कार की जगह

Volvo Auto ने भारत में अपनी XC40 कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV की बिक्री पर रोक लगा दी है। ऑटोमेकर पहले ही XC40 Recharge के रूप में इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक सिबलिंग ला चुकी है जिसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अभी तक पेट्रोल से चलने वाली XC40 देश में वोल्वो की सबसे सुलभ पेशकश थी अब यह भूमिका XC40 रिचार्ज ने ले ली है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 13 Nov 2023 09:30 AM (IST)
Hero Image
Volvo XC40 Petrol SUV की बिक्री भारत में बंद कर दी गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली।  Volvo Auto ने भारत में अपनी XC40 कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV की बिक्री पर रोक लगा दी है। कंपनी की ओर से इस मॉडल को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। हालांकि ये फैसला इतना आश्चर्यजनक नहीं है।

ऑटोमेकर पहले ही XC40 Recharge के रूप में इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक सिबलिंग ला चुकी है, जिसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। XC40 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सिंगल, फुली-लोडेड B4 अल्टीमेट ट्रिम में उपलब्ध थी, जिसकी कीमत 46.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) थी। 

Volvo XC40 बिक्री हुई बंद 

अभी तक पेट्रोल से चलने वाली XC40 देश में वोल्वो की सबसे सुलभ पेशकश थी, अब यह भूमिका XC40 रिचार्ज ने ले ली है। इसकी कीमत 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इससे बड़ी Vovlo XC60, S90 और XC90 कंपनी की लाइनअप में एकमात्र ICE-संचालित पेशकश रह गई हैं।

Volvo XC40 Recharge में क्या खास? 

Volvo XC40 Recharge पहले से ही भारत में ऑटोमेकर की कुल बिक्री का लगभग 27 प्रतिशत हिस्सा है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 402 बीएचपी और 660 एनएम के लिए ट्यून की गई दो इलेक्ट्रिक मोटरों से पावर लेती है, जो 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 

इस ई-एसयूवी में 79 kWh बैटरी पैक मिलता है जो एक बार चार्ज करने पर 418 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करता है। फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 28 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक रिचार्ज किया जा सकता है।  

वहीं, ICE इंजन वाली XC40 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया, जिसे 197 बीएचपी और 300 एनएम के लिए ट्यून किए गए 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था।

क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान? 

इलेक्ट्रिक पेशकशों पर ध्यान केंद्रित करने का कदम आने वाले वर्षों में वोल्वो की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने की योजना के अनुरूप है। कंपनी वैश्विक स्तर पर पेट्रोल कारों को चरणबद्ध तरीके से बंद कर देगी और उनकी जगह इलेक्ट्रिक मॉडल लाएगी।

यह ब्रांड के 2030 के वैश्विक इलेक्ट्रिक लक्ष्य के अनुरूप है। ऑटोमेकर ने इस साल की शुरुआत में भारत में C40 Recharge को लॉन्च किया था और कहा कि उसे 2025 तक अपनी आधी बिक्री ईवी में बदलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Citroen C3 पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की तगड़ी छूट, ऑफर सभी वेरिएंट पर लागू