Move to Jagran APP

सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज देगी Volvo XC40 Recharge, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Volvo XC40 Recharge की बुकिंग्स जून से शुरू कर दी जाएंगी और इस कार के पहले बैच की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी। कंपनी के दावे के अनुसार XC40 पूरे 400 किलोमीटर की रेंज जेनरेट करने में सक्षम होगी।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Thu, 11 Mar 2021 07:29 AM (IST)
Hero Image
Volvo XC40 Recharge भारत में लॉन्चिंग को तैयार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo XC40 भारत में जल्द ही लॉन्चिंग को तैयार है। आपको बता दें कि कंपनी ने मंगलवार को इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर पर शोकेस किया है। आपको बता दें कि Volvo XC40 Recharge की बुकिंग्स जून से शुरू कर दी जाएंगी और इस कार के पहले बैच की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी। कंपनी के दावे के अनुसार XC40 पूरे 400 किलोमीटर की रेंज जेनरेट करने में सक्षम होगी और ये 335 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है। इस जबरदस्त रेंज का श्रेय इसके 78 kWh के पावरफुल बैटरी पैक को जाता है।

अगर डिजाइन और लुक की बात की जाए तो XC40 रिचार्ज काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देती है। इस कार के बूट लिड पर 'रिचार्ज' बैज के रूप में छोटा सा बदलाव और सामने की ओर एक रिवाइज्ड ग्रिल लगाई गई है। जिस जगह पर पेट्रोल टैंक लीड होता है उसी जगह पर उस कार में आपको चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है जहां पर आप चार्जर प्लग इन करके कार को चार्ज कर सकते हैं। आपको इस कार के बोनट में काफी ज्यादा स्पेस मिल जाता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो XC40 रिचार्ज में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं जो कि 408PS की पावर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होंगी। इसके अलावा इसके साथ 78kWh की बैटरी दी गई है जो WLTP सर्टिफिकेशन के अनुसार 400 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। अगर बात करें  चार्जिंग टाइम की तो XC40 रिचार्ज को 11kW AC चार्जर या 150kW DC फास्ट चार्जर के साथ चलाया जा सकता है। बैटरी को 40 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो XC40 Recharge में नया इंफोटोनमेंट सिस्टम है जिसे गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलाया जाता है। यह Volvo के डिजिटल कनेक्टेड सर्विस प्लेटफॉर्म 'Volvo On Call' को सपोर्ट करता है। इन बेहतरीन फीचर्स को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिससे उन्हें एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सके। भारत में इस कार की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि जल्द ही कंपनी इस बारे में कोई हम जानकारी साझा कर सकती है।