Move to Jagran APP

Volvo XC40 Recharge vs BYD Seal: बैटरी, मोटर और रेंज के मामले में कौन बेहतर? कीमत में भी बड़ा अंतर

Volvo XC40 Recharge सिंगल मोटर और डुअल-मोटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सिंगल मोटर 2WD सेटअप के साथ एंट्री-लेवल संस्करण है और इसकी कीमत 54.95 लाख रुपये है। वहीं BYD ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Seal EV को 41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 09 Mar 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
आइए, Volvo XC40 Recharge और BYD Seal के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BYD ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Seal EV को 41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आप इसे 1.25 लाख रुपये देकर बुक कर सकते हैं। EV Market में ये Premium Electric Car अपनी कंपटीटर Volvo XC40 Recharge को टक्कर देगी। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

कीमत और वेरिएंट

कीमत और वेरिएंट की तुलना करें, तो भारत में सील तीन वेरिएंट में पेश की जाएगी। इसमें डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस शामिल है। डायनामिक आरडब्ल्यूडी सेटअप के साथ एंट्री-लेवल वर्जन है और इसकी कीमत 41 लाख रुपये है, आरडब्ल्यूडी सेटअप के साथ प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये है और टॉप-ऑफ-द-लाइन परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें- Ducati Streetfighter V4 S भारतीय बाजार में 12 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Volvo XC40 Recharge सिंगल मोटर और डुअल-मोटर, दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सिंगल मोटर 2WD सेटअप के साथ एंट्री-लेवल संस्करण है और इसकी कीमत 54.95 लाख रुपये है, AWD के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन डुअल-मोटर अल्टीमेट वेरिएंट की कीमत 57.9 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।

डिजाइन और डायमेंशन 

डायमेंशन की बात करें, तो सील ईवी की लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1875 मिमी और ऊंचाई 1460 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2920 मिमी है। वहीं, XC40 रिचार्ज की लंबाई 4,425 मिमी, चौड़ाई 1873 मिमी और ऊंचाई 1651 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,702 मिमी है।

बैटरी, मोटर और रेंज 

सील ईवी का डायनमिक वेरिएंट 61.4 kWh LFP ब्लेड बैटरी द्वारा संचालित है, जो सिंगल 204 hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 510 किमी तक की क्लेम्ड रेंज प्रदान करती है।

मिड-स्पेक प्रीमियम वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ बड़ा 82.5 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 313 hp की पावर देता है। मोटर पिछले पहियों को बिजली भेजती है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 650 किमी होने का दावा किया गया है।

इसका टॉप-ऑफ-द-लाइन AWD परफॉर्मेंस वेरिएंट 82.5 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो डुअल मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 580 किमी तक चलाया जा सकता है।

VOlvo XC40 को सिंगल और अल्टीमेट डुअल-मोटर में पेश किया गया है। XC40 रिचार्ज सिंगल को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 69kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जाएगा जो 238bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क देता है, ICAT के अनुसार EV की रेंज 592 किमी है।

अल्टीमेट डुअल-मोटर एक बड़े 79 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ी गई हैं। इसका संयुक्त आउटपुट 402 bhp की पावर और 660 Nm का टॉर्क है। वोल्वो ने दावा किया कि यह महज 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

फीचर्स और इंटीरियर 

सील ईवी में घूमने 15.6 इंच का रोटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स हैं। इसे अलावा ये पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर, 12 स्पीकर और ऑटोमैटिक आईआरवीएम जैसे फीचर्स के साथ आती है।

वहीं, VOlvo XC 40 में वायर्ड Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सुरक्षा के लिहाज से बीवाईडी सील में 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एबीएस, ऑटोमैटिक वाइपर, 360-डिग्री कैमरा और साथ ही ADAS तकनीक मिलती है। इसके अलावा भी कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Electric Cars: BYD कर रही तीन और इलेक्ट्रिक कारें भारत लाने की तैयारी, जानें क्‍या है प्‍लान