June 2024 में कर रहे हैं मारुति की कार खरीदने पर विचार, जानें किस गाड़ी पर कितना करना होगा इंतजार
भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से कई बेहतरीन कारों को बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर आप भी कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के Arena और Nexa शोरूम पर ऑफर की जाने वाली किस गाड़ी को June 2024 में खरीदने पर कितना इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki की ओर से बजट कार से लेकर लग्जरी सेगमेंट में कई कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। June 2024 में कंपनी की कौन सी गाड़ी को खरीदने पर कितना इंतजार करना पड़ सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Alto K10
मारुति की ओर से सबसे सस्ती कार के तौर पर Maruti Alto K10 को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को बुक करवाने के बाद घर लाने के लिए सिर्फ दो हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं इसके कमर्शियल वर्जन Tour H1 के लिए करीब तीन हफ्ते इंतजार करना पड़ सकता है।
Maruti S Presso
मारुति की ओर से एस प्रेसो कार को भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके सभी वेरिएंट्स पर करीब दो हफ्ते तक की वेटिंग चल रही है।Maruti Celerio
मारुति की बजट हैचबैक के कार Celerio को भी इस महीने में खरीदने पर करीब दो हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके कमर्शियल वर्जन H2 पर भी दो हफ्ते तक की वेटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें- Top Scooters: May 2024 में भी Honda Activa का दबदबा कायम, जानें कौन से स्कूटर हुए टॉप-5 में शामिल
Maruti Wagon R
मारुति की ओर से लंबे समय से Wagon R कार को ऑफर किया जाता है। इस कार को भारतीय ग्राहक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप इस महीने इसे खरीदने जा रहे हैं तो करीब दो हफ्ते की वेटिंग के बाद इसे घर लाया जा सकता है। इसके कमर्शियल वर्जन पर भी दो हफ्ते तक की वेटिंग चल रही है।