Car Waiting Period: May 2024 में किस प्रीमियम हैचबैक के लिए कितना करना होगा इंतजार, जानें डिटेल
भारतीय बाजार में Maruti Tata Hyundai Toyota की ओर से बेहतरीन फीचर्स के साथ Premium Hatchback कारों को ऑफर किया जाता है। अगर आप अपने लिए इस सेगमेंट की किसी कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो रिपोर्ट्स के मुताबिक May 2024 में गाड़ी को घर लाने के लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की ओर से बाजार में Premium Hatchback सेगमेंट में कुछ बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों की प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक कारों पर May 2024 में कितना वेटिंग पीरियड है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Maruti Baleno पर कितनी वेटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली बलेनो पर May 2024 में काफी कम वेटिंग है। कई शहरों में तो इस गाड़ी को बिना वेटिंग के घर लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, सूरत, पटना और इंदौर में इसे बिना इंतजार किए घर लाया जा सकता है।
Toyota Glanza पर कितना इंतजार
मारुति बलेनो के री-बैज्ड वर्जन ग्लैंजा पर दो महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। May 2024 में इस प्रीमियम हैचबैक कार पर दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, सूरत, चंडीगढ़ और नाेएडा में दो महीने वेटिंग चल रही है।यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO के Top वेरिएंट AX7 L को खरीदना होगा फायदे का सौदा या होगा नुकसान, जानें डिटेल
Hyundai i20 पर भी है वेटिंग
साउथ कोरियाई कार निर्माता हुंडई की ओर से इस सेगमेंट में आई-20 को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक May 2024 में इस कार पर भी दो से तीन महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली, मुंबई हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, गाजियाबाद, पटना, फरीदाबाद, नोएडा में इस पर दो महीने की वेटिंग चल रही है।Tata Altroz के लिए भी करना होगा इंतजार
टाटा की अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की इस कार पर भी May 2024 में करीब एक महीने से लेकर दो महीने तक की वेटिंग चल रही है। कंपनी की इस कार पर मुंबई, फरीदाबाद, चेन्नई जैसे शहरों में सबसे कम और कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, गुरूग्राम जैसे शहरों में दो महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।