भारत में Toyota की किन गाड़ियों पर है कितना Waiting Period, किस पर करना होगा सबसे ज्यादा इंतजार, जानें डिटेल
जापानी कार निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन हैचबैक एमपीवी और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Innova Fortuner Urban Cruiser Hyryder और Glanza गाड़ी को अगर इस महीने बुक करवाया जाता है तो डिलीवरी के लिए कितना इंतजार (Waiting Period) करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Toyota की ओर से कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की कुछ कारों को इस महीने में खरीदने पर कितना इंतजार करना पड़ सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Toyota Fortuner
टोयोटा की ओर से भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में फॉर्च्यूनर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस दमदार एसयूवी को देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने इस एसयूवी को बुक करवाया जाता है, तो इसके कुछ वेरिएंट्स की डिलीवरी मिलने में तीन महीने तक का समय लग सकता है।Toyota Innova Hycross
टोयोटा की ओर से इनोवा हाईक्रॉस को लग्जरी एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस एमपीवी की बाजार में काफी ज्यादा मांग रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनोवा हाईक्रॉस पर करीब 12 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कई जगहों पर इसे घर लाने के लिए इससे भी ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।यह भी पढ़ें- Tesla India Plan: …तो ये है टेस्ला का भारत को लेकर प्लान! इसी महीने ख़ुद Elon Musk कर सकते हैं खुलासा
Toyota Innova Crysta
टोयोटा की ओर से इनोवा क्रिस्टा को भी डीजल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। हाईक्रॉस के साथ ही इस एमपीवी की भी बाजार में काफी ज्यादा मांग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एमपीवी पर भी 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।