Innova Crysta, HyCross और Fortuner का घटेगा वेटिंग पीरियड, Toyota ने बनाया ये तगड़ा प्लान
जापानी ऑटो दिग्गज ने कहा है कि उसने उत्पादन को लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के उद्देश्य से मैनुफैक्चरिंग प्लांट में तीसरी पारी शुरू की है। कंपनी ने फैसिलिटी को अपग्रेड करने के लिए 90 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 18 May 2023 05:34 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Motor जल्द ही Fortuner SUV और Innova Crysta MPV जैसे अपने प्रमुख मॉडलों के लिए लंबे वेटिंग पीरियड को कम करने की योजना बना रही है। कार निर्माता ने घोषणा की है कि वह आने वाले दिनों में बेंगलुरु के पास अपने फैसिलिटी सेंटर में कारों का उत्पादन बढ़ाएगी।
जापानी ऑटो दिग्गज ने कहा है कि उसने उत्पादन को लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के उद्देश्य से मैनुफैक्चरिंग प्लांट में तीसरी पारी शुरू की है। आपको बता दें कि कंपनी कर्नाटका फैसिलिटी में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और ग्लैंजा जैसे मॉडल बनाती है।
गाड़ियों पर है लंबा वेटिंग पीरियड
वर्तमान में सभी टोयोटा कारों में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। इसके ऑर्डर देने के सात महीने के भीतर केवल पेट्रोल संस्करण की डिलीवरी की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी की इस नई पीढ़ी की एमपीवी के हाइब्रिड वेरिएंट को आने में भी अधिक समय लगता है। कार निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के लिए वेटिंग पीरियड 26 महीने या दो साल से अधिक तक हो सकता है।
इसके चलते ही टोयोटा ने एमपीवी के जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट के लिए बुकिंग लेना पहले ये ही बंद कर दिया है। वहीं इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की तुलना में छह महीने तक का वेटिंग पीरियड कम है और Fortuner SUV के लिए भी आपको तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।