Move to Jagran APP

Maruti Jimny खरीदने का प्लान? मिलते हैं ये एडवांस सेफ्टी फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी में अन्य सेफ्टी फीचर्स के तहत ईबीडी के साथ एबीएस हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ईएसपी हिल डिसेंट कंट्रोल ब्रेक असिस्ट फंक्शन साइड-इफेक्ट डोर बीम सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सामने रहने वालों के लिए फोर्स लिमिटर थ्री-पॉइंट इमरजेंसी शामिल हैं। Maruti Jimny सेफ्टी की लिहाज से कितनी बेस्ट है इसके बारे में हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 17 Nov 2023 06:31 PM (IST)
Hero Image
Maruti jimny 5 door Top Key Features
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप भी मारुति जिम्नी लेने का मन बना रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं मारुति जिम्नी से जुड़ी उन बातों के बारे में जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है। इस खबर में आपको इस इसके सेफ्टी फीचर्स, इंजन और परफॉर्मेंस से लेकर अन्य अहम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Jimny कितनी सेफ?

Maruti Jimny सेफ्टी की लिहाज से कितनी बेस्ट है इसके बारे में हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं। ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए भी इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है, ता कि ड्राइवर को एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिल सके। 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी छह एयरबैग से लैस है। डुअल फ्रंट एयरबैग और साइड और कर्टन एयरबैग एसयूवी के लिए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के रूप में आता है।

अन्य सेफ्टी फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी में अन्य सेफ्टी फीचर्स के तहत ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट फंक्शन, साइड-इफेक्ट डोर बीम, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सामने रहने वालों के लिए फोर्स लिमिटर, थ्री-पॉइंट इमरजेंसी शामिल हैं।

Maruti Jimny वेरिएंट

मारुति सुजुकी जिम्नी को इंडियन मार्केट में कुल दो वेरिएंट जीटा और अल्फा में पेश किया गया है। कंपनी इस कार को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सेल करेगी। दोनों वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें एक चीज कॉमन है- जिम्नी ऑलग्रिप प्रो टेक्नोलॉजी ऑफर करेगी जो ऑफ-रोड के लिए काफी बढ़िया है इसकी ऑफ-रोड क्षमता के लिए 4WD सिस्टम है, जो एसयूवी में स्टैंडर्ड है।

Maruti Jimny कलर ऑप्शन

इस कार में आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, सिजलिंग रेड, ब्लूश ब्लैक कलर शामिल है। वहीं जिम्नी ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो और सिजलिंग, ब्लूश ब्लैक कलर शामिल है। इनके अलावा, जिम्नी ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो और सिजलिंग रेड सहित दो डुअल-टोन ऑप्शन में भी आएगी।

कितना दमदार है इसका इंजन?

मारुति जिम्नी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 103bhp की मैक्सिमम पावर और 134Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है