Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं TVS का नया स्कूटर? यहां चेक करें सभी मॉडल्स की कीमत

अगर आप अपने फैमिली के लिए नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टीवीएस की सभी मॉडल्स के प्राइस लिस्ट और इंजन डिटेल्स जानकर चुन सकते हैं। इस खबर में टीवीएस के 5 स्कूटर्स का जिक्र किया गया है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 10:48 AM (IST)
Hero Image
TVS के सभी स्कूटर्स के नाम और कीमतें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने अपने लिए या फिर अपने घर में किसी को टीवीएस की स्कूटर गिफ्ट देना चाहते हैं और आपको इनकी स्कूटर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है। इस खबर में अपको बताने जा रहे हैं टीवीएस की सभी स्कूटर के मॉडल्स के नाम और उसकी कीमतों के बारे में।

टीवीएस जुपिटर 125

124.8 सीसी इंजन से लैस यह स्कूटर 8.05 बीएचपी की पॉवर देती है, जो किसी भी रोड पर चलने के लिए बेस्ट है। वजह के मामले में भी ये स्कूटर बेस्ट है। इसका वजन108 किग्रा है, जिसे कोई भी महिला या पुरुष आसानी से चला सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 82,825 रुपये है।

टीवीएस एनटॉर्क

टीवीएस एनटॉर्क की कीमत 79,956 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है। अगर आप किसी पॉवरफुल स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो इस स्कूटर को एक बार जरूर आजमा सकते हैं। इसमें 125 सी.सी का इंजन लगा हुआ है, जो 9.25 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है। जो टीवीएस की सबसे अधिक पॉवरफुल स्कूटर है। इसका वजन 116.1 किग्रा है।

टीवीएस जुपिटर

टीवीएस जुपिटर की कीमत 69 990 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है, जिसमें 110 सी.सी का इंजन लगा हुआ है। यह स्कूटर 7.8 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। इसका वजन108 किग्रा है।

टीवीएस जेस्ट 110

कम कीमत और स्टाइलिश लुक होने के कारण टीवीएस जेस्ट 110 को लोग काफी पसंद करते हैं। इसमें 109.7 सी.सी का इंजन लगा हुआ है, जो 7.7 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है। इसका वजह अन्य स्कूटरस की तुलना में हल्का है, इसका वजन103 किग्रा है।

टीवीएस स्कूटी पेप+ 

टीवीएस की सबसे सस्ती स्कूटर टीवीएस स्कूटी पेप + की कीमत 63 284 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है, इसमें 87.8 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो 5.36 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें

Tata Tiago NRG CNG : सीएनजी गाड़ी के शौकीनों के लिए टाटा लेकर आई सबसे किफायती कार,जानें इससे जुड़ी खास बातें

2022 राइडर मेनिया में Royal Enfield Super Meteor 650 को शोकेस किया गया, जानें कब होगी लॉन्च