Move to Jagran APP

अपनी धाकड़ कार लेकर जब रात में सड़कों पर उतरीं Sapna Chaudhary- देखें Video

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जो Big Boss Season 11 के प्रतियोगी रह चुकी हैं उन्होंने अपनी Ford Endeavor को लेकर Instagram पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए थे

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 07:25 AM (IST)
अपनी धाकड़ कार लेकर जब रात में सड़कों पर उतरीं Sapna Chaudhary- देखें Video
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बारे में शायद ही आपको बताने की जरुरत है। Big Boss Season 11 की प्रतिभागी डांसर सपना चौधरी को आज पूरा देश पसंद करता है। यही कारण है कि उनका परफॉर्मेंस हरियाणा के अलावा बिहार, उत्तSर प्रदेश और मध्यकप्रदेश में भी आए दिन देखने को मिलता है। 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में पैदा हुई सपना की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही। सपना चौधरी ने Big Boss Season 11 के प्रति एपिसोड के लिए एक लाख रुपये चार्ज किया था। वहीं, अब सपना अपने हर एक शो के लिए करीब पांच लाख रुपये चार्ज करती हैं। कभी मजबूरी में अपना घर गिरवी रखने वाली सपना चोधरी के गैरेज में आज Audi, Toyota और Ford की महंगी कारें हैं। आज हम आपको सपना के उस मेहमान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकों लेकर उन्होंने कई वीडियो बना डाले थे।

 

View this post on Instagram

#desiqueen bought new endeavor on women's day 😍😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

पहला वीडियो- Womens Day के मौके सपना चौधरी ने नई Ford Endeavor को खरीदा था। इसे लेकर सपना ने अपने Instagram (इंस्टाग्राम) पर कई पोस्ट किए। इनमें पहले वीडियो पर सपना ने कैप्शन में लिखा- 'फैमिली में नई Endeavor की एंट्री'। इस वीडियो में परिवार की महिलाएं पूजा करती दिख रही हैं। वहीं, सपना चौधरी ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई हैं।

 

View this post on Instagram

New entry in family Endeavor 😘😘👌👌👌 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

दूसरा वीडियो- दूसरे वीडियो के कैप्शन में सपना चौधरी ने लिखा है कि वो अपने भाई और भाभी के साथ मस्ती के लिए निकली हैं। इस वीडियो में वह गाड़ी में बैठी हुई नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

#desiqueen masti with @karan.mirza bhai & bhabhi 😘😘😘😘😘👌👌👌👌 #sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

तीसरा वीडियो- तीसरे वीडियो में सपना कार चलाते हुए नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

Late night long drive with @karan.mirza 😘😘😘 #sapnachaudhary #sapnachoudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

मार्च में लॉन्च हुई नई Ford Endeavour

2019 Ford Endeavour भारत में इसी साल लॉन्च हुई थी। Ford Endeavour की नई जेनरेशन साल 2016 में लॉन्च हुई थी। इसके तीन साल बाद अब Ford (फोर्ड) ने अपनी इस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाजार में उतारा। Ford (फोर्ड) की 2019 Endeavour Facelift मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.19 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-एंड मॉडल पर 32.97 लाख रुपये तक जाती है।

वेरिएंट- नई Ford Endeavour दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है। इनमें Titanium और Titanium+ (Titanium Plus) शामिल है।

  • Titanium वेरिएंट (2.2-L)- इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 4x2 ड्राइवलाइन सिस्टम दिया गया है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। Titanium वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.19 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में ग्राहकों को 14.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
  • Titanium Plus (2.2-L)- Titanium Plus के 2.2-लीटर डीजल इंजन की बात करें, तो इसमें 4x2 ड्राइवलाइन सिस्टम दिया गया है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। Titanium Plus के 2.2-लीटर डीजल इंजन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 30.60 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में 12.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
  • Titanium Plus (2.2-L)- Titanium Plus के 3.2-लीटर डीजल इंजन में 4x4 ड्राइवलाइन सिस्टम दिया गया है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। Titanium Plus के 3.2-लीटर डीजल इंजन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 33.31 लाख रुपये है।
सेफ्टी- 2019 Ford Endeavour के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं, Titanium+ वेरिएंट में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं।

फीचर्स- 2019 Ford Endeavour में पुश-बटन इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें पेनोरामिक रनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।