Move to Jagran APP

वेब शो Mirzapur फेम श्वेता त्रिपाठी ने खरीदी Mercedes E class, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz की E-Class फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है इस कार को खरीदने वालों की लिस्ट में बड़े-बड़े नेता बिजनेस मैन अभिनेता आदि के नाम शामिल हैं। आइये आपको बताते हैं नई ई-क्लास की खासियत क्या होंगी।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2022 07:23 AM (IST)
Hero Image
श्वेता त्रिपाठी ने खरीदी ये लग्जरी धांसू कार, जानें महंगी गाड़ी की खासियत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मर्सिडीज कार के दिवानों की संख्या देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वहीं कंपनी भी अपने मॉडर्स को नए-नए आधुनिक फीचर्स के साथ अपडेट कर रही है। मर्सिडीज कार की सवारी बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी करते हैं, उन्हीं लिस्ट में अब एक और नाम बेब सीरीज Mirzapur की से नाम कमाने वाली अभिनेत्री 'गोलू गुप्ता' उर्फ श्वेता त्रिपाठी का भी शामिल हो गया है। अभिनेत्री ने हाली ही में Mercedes E class 220 D की डिलीवरी ली है।

कीमत

मर्सिडीज ई-क्लास एक्सक्लूसिव ई 220डी (Mercedes E class 220 D) की कीमत की बात करें तो, इसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग 70.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

जानें खासियत

नई ई-क्लास दो 12.3 इंच स्क्रीन यानी इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसमें नई पीढ़ी के MBUX सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो तरह-तरह की आधुनिक गैजेटरी के साथ आता है। जिसमें LINGUATRES वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। जो 'हे मर्सिडीज़' कहने पर एक्टिवेट हो जाएगा। इस लग्जरी कार की की अन्य विशेषताओं में कई ड्राइविंग और सेटिंग मोड के लिए डायनामिक सिलेक्ट सिस्टम, ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंशन, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रोनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं इसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मास्टर साउंड सिस्टम, मी कनेक्ट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी।

इंजन

नई ई-क्लास में कंपनी के करेंट मॉडल वाले 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 194 hp और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है, जबकि डीज़ल में ई- क्लास 220डी अधिकतम 192 एचपी पावर और 400 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी।

ई-क्लास एएमजी लाइन में भी उपलब्ध है, जिसमें, फ्रंट और रियर बम्पर के साथ सिग्नेचर एएमजी ग्रिल मिलती है। जो इसके क्लास को प्रेजेंट करती है। साथ ही कार के फ्रंट और रियर को स्टैंडर्ड से अलग बनाया गया है।