आसान भाषा में समझिए क्या होती है एडेप्टिव हेडलाइट टेक्नोलॉजी, इन कारों में होता है इस्तेमाल
Adaptive Headlights एडेप्टिव हेडलाइट्स आपके कार के घूमने के साथ-साथ वो भी अपना एंगल बदल देती है। एडेप्टिव हेडलाइट्स आपकी कार के स्टीयरिंग व्हील के साथ मिलकर काम करती हैं। डेप्टिव हाई बीम सिस्टम वोक्सवैगन मर्सिडीज जैसे कई वाहन निर्माताओं द्वारा पेश किए जाते हैं। आज हम आपको Adaptive Headlights (एडेप्टिव हेडलाइट्स) टेक्नोलॉजी के बारे में डिटेल से बताने वाले है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 25 Nov 2023 08:01 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आजकल नए-नए कार में कई जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं। आजकल की गाड़ियां ADAS फीचर के साथ भी आने लगी हैं। आज हम आपको Adaptive Headlights (एडेप्टिव हेडलाइट्स) टेक्नोलॉजी के बारे में डिटेल से बताने वाले है।
ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो सेफ्टी के हिसाब से बहुत जरूरी है। एडेप्टिव हेडलाइट्स आपके कार के घूमने के साथ-साथ वो भी अपना एंगल बदल देती है। आइए इस नए फीचर के बारे में जानते हैं ये कैसे काम करती है।
क्या होती है एडेप्टिव हेडलाइट्स?
एडेप्टिव हेडलाइट्स एक उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) है जो स्टीयरिंग व्हील की स्पीड और कभी-कभी वाहन की स्पीड के आधार पर हेडलाइट की स्थिति बदलती है। अंधेरी, घुमावदार सड़कों पर दृश्यता में सुधार करने के लिए हेडलाइट्स अगल-बगल से घूमती हैं।
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar और Maruti Jimny का कितना क्रेज, हर महीने बिकी इतनी यूनिट्स, यहां पढ़ें अधिक डिटेल्स
हेडलाइट्स के फायदे हैं जो कार मुड़ने पर मुड़ती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वे ड्राइवरों को स्टैंडर्ड हेडलाइट्स की तुलना में लगभग एक तिहाई सेकंड की तेजी से घुमावदार सड़कों पर अंधेरे में देखने में मुश्किल वस्तुओं को देखने में मदद करते हैं।