मकैनिक पर न करें भरोसा, इंजन ऑयल से जुड़ी ये अहम बातें बचाएंगी आपके हजारों रुपये
एक इंजन ऑयल कुछ समय के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करना कम कर देता है। एक्पायरी के को देखें तो इंजन ऑयल मैन्यूफैक्चरिंग डेट से 5 साल तक के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसलिए जब भी आप गाड़ी में इंजन ऑयल डलवाएं उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लोग जब भी अपनी मोटरसाइकिल या कार को सर्विसिंग पर देते हैं तो वो आंख बंद करके मकैनिक पर भरोसा करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, लोगों को सर्विसिंग से जुड़ी बेसिक जानकारी नहीं होती है। सर्विसिंग के दौरान गाड़ी का इंजन ऑयल भी बदला जाता है। हालांकि, अधिकतर लोग इंजन ऑयल को भी मकैनिक के भरोसे पर छोड़ देते हैं, जहां पैसा बनाने के चक्कर में कई बार मकैनिक भी घोखा दे देता है। आपके साथ ऐसा स्कैम न हो इसलिए आपको इंजन ऑयल से जुड़ी बेसिक जानकारी देने जा रहे हैं।
गाड़ियों में क्यों जरूरी होता है इंजन ऑयल
घर्षण को कम करने और बिजली के अनावश्यक नुकसान को कम करने के लिए इंजन ऑयल गाड़ी के इंजन के विभिन्न हिस्सों को लुब्रिकेट करता है, इसका सीधा असर गाड़ी के माइलेज पर पड़ता है। इसलिए गाड़ी के बेहतर परफॉर्मेंस और पॉवर आउटपुट के लिए इंजन सही इंजन ऑयल बहुत जरूरी होता है।इंजन ऑयल का ये होता मुख्य काम
इंजन ऑयल के मुख्य काम की बात की जाए तो यह इंजन को स्मूथ चलने, इंजन का ठंडा रखने, एनर्जी ट्रांसफर करने आदि के काम में आता है। खराब इंजन ऑयल को डलवाने पर गाड़ी के इंजन लाइफ कम हो जाती है। इसलिए सर्विसिंग के दौरान वाहन मालिक को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
इंजन ऑयल की भी होती है एक्सपायरी डेट
एक इंजन ऑयल कुछ समय के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करना कम कर देता है। एक्पायरी के को देखें तो इंजन ऑयल मैन्यूफैक्चरिंग डेट से 5 साल तक के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसलिए, जब भी आप गाड़ी में इंजन ऑयल डलवाएं उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। यह भी पढ़ें