Move to Jagran APP

क्या होता है टायर किलर? गलत लेन में गाड़ी चलाते समय इससे बचने की क्यों है जरूरत

टायर किलर एक प्रकार का स्पीड ब्रेकर होता है लेकिन वह एक साइड से नुकीला होता है जहां आप सही दिशा में अगर आप ड्राइविंग करते हैं तो ये स्पीड ब्रेकर का काम करेगा वहीं अगर आप उल्टी दिशा में गाड़ी लेकर चलते हैं तो आपकी गाड़ी के टायर में नुकीले कील चुभ सकते हैं जिससे टायर पंचर या फिर फट सकता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 08 Aug 2023 04:30 PM (IST)
Hero Image
टायर किलर स्पीड ब्रेकर लगाने से क्या फायदा होता है?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में रोजाना सड़क दुर्घटनाओं से कई मौतों की खबर सामने आती है। इसमें से बहुत से मामले रॉन्ग साइड से ड्राइविंग करने के शामिल हैं। ऐसे में अब यातायात पुलिस हुई पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गई है और वह गलत लेन में चलने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए टायर किलर जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल करने लगी है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि यह टायर किलर होता क्या है? इससे दुर्घटना पर कैसे अंकुश लगाया जा सकता है और इससे क्या फायदा होते है? आपके मन में उठ रहे इस तरह के तमाम सवालों का जवाब आपको इस खबर में मिलने वाला है।

क्या होता है टायर किलर?

टायर किलर एक प्रकार का स्पीड ब्रेकर होता है, लेकिन वह एक साइड से नुकीला होता है, जहां आप सही दिशा में अगर आप ड्राइविंग करते हैं तो ये स्पीड ब्रेकर का काम करेगा, वहीं अगर आप उल्टी दिशा में गाड़ी लेकर चलते हैं तो आपकी गाड़ी के टायर में नुकीले कील चुभ सकते हैं, जिससे टायर पंचर या फिर फट सकता है। इस वाहन मालिक को काफी नुकसान हो जाता है। कई बार सामने के दोनों टायर भी खराब हो जाते हैं, जिससे हजारों का नुकसान हो जाता है।

इससे क्या होता है फायदा

सबसे पहले तो ड्राइवर ऐसे रास्ते पर रॉन्ग साइड पर जाने से कतराते हैं, जिससे संभावित दुर्घटना पर लगाम लगाया जाता है। वहीं रॉन्ग साइड से यदि कोई गाड़ी चलाते समय पकड़ा जाता है कि उसे भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ता है। इससे संभावित कटने वाले चालान से भी राहत मिलती है। कुल मिलाकर टायर किलर से जान और धन दोनों की बचत होती है।