Concept Car: इतनी शानदार क्यों होती हैं कॉन्सेप्ट कारें, कैसे की जाती है इनकी डिजाइन
नए युग की टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करने के लिए जहां कार निर्माता अपनी कल्पनाओं को एक कॉन्सेप्ट मॉडल इंजीनियरिंग द्वारा वास्तविकता में बदलते हैं वहीं वह कस्टमर्स के रिएक्शन को भी चेक करते हैं। उसके बाद ही इन गाड़ियों को हकीकत में उतारा जाता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 22 May 2023 07:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कॉन्सेप्ट कारें दिखने में बहुत ही फ्यूचरस्टिक और खूबसूरत दिखती हैं। ऑटो एक्सपो 2023 में आप लोगो ने कई कॉन्सेप्ट कारों को देखा होगा। अब ये कॉन्सेप्ट कारें कंपनियां क्यों बनाती हैं, इसको डिजाइन कैसे किया जाता है, इससे जुड़ी तमाम जरूरी चीजों के बारे में इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं।
क्यों बनाई जाती हैं कॉन्सेप्ट कारें?
कॉन्सेप्ट गाड़ियां एक प्रपोजल के तौर पर होती हैं, जहां कंपनियां अपने ग्राहकों को यह बताना चाहती हैं कि वह भविष्य में ऐसा कुछ करने के बारे में विचार कर रही हैं। कुल मिलाकर आप इसे एक डेमो की तरीके से देख सकते हैं। हालांकि, जब कॉन्सेप्ट गाड़ियां असल में सड़कों पर उतरती हैं तो उसमें बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं, क्योंकि कॉन्सेप्ट गाड़ी को जब डिजाइन किया जाता है तो उसे बहुत ही ज्यादा लग्जरी और प्रीमियम लुक वाला बनाया जाता है, ताकि लोगों की दिलचस्पी कुछ प्रोडक्ट के प्रति बनी रहे।कैसी की जाती है डिजाइन?
कॉन्सेप्ट गाड़ियों को बनाने में कंपनियां अधिक खर्च करती हैं, क्योंकि ये वो मॉडल होते हैं, जिस पर लोगों की निगाहें टिकी होती हैं। वहीं स्टेक होल्डर्स भी प्रोडक्ट देखकर अपने रुपये का निवेश करते हैं। कॉन्सेप्ट गाड़ियों को बनाने में आमतौर पर कार्बन फाइबर, पेपर या पॉलिश अलॉय जैसी बाहरी मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे ये गाड़ियां दिखने में काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव लगती हैं।
इनको बनाना क्यों जरूरी?
कॉन्सेप्ट गाड़ियों की मदद से कंपनिया अपनी नई डिजाइन, न्यू एज टेक्नोलॉजी को भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोगों के सामने लाती हैं। कॉन्सेप्ट गाड़ियों में बहुत से इनोवेशन का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनी ने कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश तो कर दिया है, लेकिन हकीकत में प्रैक्टिकल न होने कारण प्रोडक्शन के प्लान को कैंसिल कर देती हैं।
वाहन निर्माता कॉन्सेप्ट कारों के साथ एक्सपेरिमेंट भी करते हैं। नए युग की टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करने के लिए, जहां कार निर्माता अपनी कल्पनाओं को एक अवधारणा मॉडल इंजीनियरिंग द्वारा वास्तविकता में बदलते हैं और ग्राहकों की प्रतिक्रिया का इंतजार रहता है।