कार पुरानी हो गई हो तो सेल करना कितना सही? जानें क्या है इसका सही समय
जब भी आप अपने लिए एक नई कार खरीदते हैं तो सरकार को जीएसटी के रूप में करोड़ों रुपयों का लाभ मिलता है। इसलिए समय पर स्क्रैपिंग सिस्टम में बदलाव लाने की तैयारी की जाती है। बिते हुए साल 2021 में सरकार ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 02:28 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपके पास स्कूटर बाइक या कार है जिसे आप बेचना चाहते हैं तो क्या आपको पता है व्हीकल को बचने के सही समय। कहीं आप अपने वाहन को समय से पहले तो नहीं सेल कर रहे या फिर आपको सेल करने का सही समय नहीं पता। चलिए आज हम आपको बताते हैं आपको कब अपनी वाहन को सेल करना चाहिए ।
नई गाड़ी को क्यों करते हैं सेल
कई लोग नई गाड़ी को शोरूम से निकालने के कुछ महीनों बाद ही अपनी कार को बेच देते है। लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है, जिसके बारें में कम लोगों को पता है। दरअसल जिन गाड़ियों का एक्सीडेंट हो जाता है और किसी कारण से इंश्योरेंस क्लेम पास नहीं होता है इन कारों को लोग रिपेयर से पहले ही बेच देते है। इस समय अगर वो अपनी कार सेल करते हैं तो उनको इसकी सही कीमत मिल जाती है।