ट्यूबलेस के बाद अब पंचर प्रूफ टायर? आसान भाषा में समझें कैसे करता है काम
इस खबर के माध्यम से आपको बताएंगे पहले से कितना एडवांस हो गई है टायर इंडस्ट्री और पंचर प्रूफ टायरों के बारे में। इसके अलावा ये भी बताएंगे कि क्यों लोगों का विश्वास ट्यूब वाली टायरों से भरोसा उठ रहा है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 09 May 2023 08:06 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में टायर इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही है। पहले टायर और ट्यूब वाली गाड़ियों की संख्या अधिक थी, लेकिन अब अधिकतर गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर आने लगे हैं। पिछले कुछ सालों से पंचर प्रूफ टायर भी काफी सुर्खियों में है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं पंचर प्रूफ टायर क्या होता है और ये काम कैसे करती है।
ट्यूब वाले टायर्स की क्यों समाप्त हो रही डिमांड?
ट्यूब वाले टायर आज भी उपलब्ध है। लेकिन उनमे एक समस्या यह है कि अगर टायर पंक्चर हो जाए तो परेशानी हो जाती है। क्योकिं अचानक टायर के पंक्चर होने की स्तिथि में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है और गंभीर चोट भी लग सकती है। ऐसे में ट्यूबलेस टायर्स काफी ज्यादा सेफ रहते हैं। लोग अपने निजी जीवन खुद ही इतने व्यस्त हैं कि वो अतिरिक्त टेंशन नहीं लेना चाहते हैं।