Move to Jagran APP

Self Driving Car: कैसी होती है सेल्फ ड्राइविंग कार? जानिए सेफ्टी के लिहाज से कितनी बेहतर

ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम (एडीएस) यह सारे ड्राइविंग वाले काम कुछ परिस्थितियों में करता है जैसे की कार पार्क करना इमरजेंसी ब्रेक लगाना कैमरे सेंसर रडार जीपीएस सॉफ्टवेयर सड़क की स्थिति का अंदाजा लगाकर वाहन को सेफ्टी से सड़कों पर चलने की अनुमति देता है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 02:03 PM (IST)
Hero Image
भारत में आने वाली गाड़ियां हो गईं इतनी हाईटेक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों का जिक्र कुछ ही सालों से शुरू हुआ है। हालांकि, इस समय टेस्ला जैसी कुछ अन्य कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कारों को बेचने में सफल रही हैं। मौजूदा समय में भारत में सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियां बिक्री पर उपलब्ध नहीं है। आने वाले सालों में इस तरह की फ्यूचरिस्टिक गाड़ियां इंडियन मार्केट में प्रवेश कर सकती हैं। अब सवाल उठाता है कि सेल्फ ड्राइविंग कार कैसी होती हैं? कैसे काम करती हैं और कितना सेफ हैं? इन तमाम सवालों का जवाब आसान भाषा में इस खबर के माध्यम से आपको देने जा रहे हैं।

कैसे काम करती हैं सेल्फ ड्राइविंग कारें

सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों में ADAS टेक्नोलॉजी होती है। अगर अमेरिका की बात करें तो वहां एडास सिस्टम के लेवल 5 के तहत आने वाली गाड़ियां (सेल्फ ड्राइविंग कार) एडीएस खुद ही हर परिस्थिति में ड्राइविंग करता है। जो लोग उस कार में बैठे होते हैं उन्हे केवल यात्रियों की तरह बैठे रहना होता है और उन्हे वाहन चलाने की जरूरत नहीं होती। ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम (एडीएस) यह सारे ड्राइविंग वाले काम कुछ परिस्थितियों में करता है जैसे की कार पार्क करना, इमर्जेंसी ब्रेक लगाना, कैमरे, सेंसर रडार, जीपीएस, सॉफ्टवेयर, सड़क की स्थिति का अंदाजा लगाकर वाहन को सेफ्टी से सड़कों पर चलने की अनुमति देता है।

सेल्फ ड्राइविंग कारें कितना सेफ?

हाल के दिनों में सेल्फ ड्राइविंग कारों से होने वाले हादसों की खबर आई है, वहीं कई बार सेल्फ ड्राइविंग कारों से होने वाले एक्सिडेंट की सूचना मिली है। इन सब खबरों को सुनने के बाद लोगों के मन में केवल एक ही सवाल आता है कि सेल्फ ड्राइविंग कार चलाना कितना सेफ है। बता दें, एडास टेक्नोलॉजी के आने के बाद हम यह कह सहते हैं कि पहले की तुलना में गाड़ियों को चलना काफी सुरक्षित हो गया है, लेकिन हम पूरी तरह से आंख मूदकर भरोसा नहीं कर सकते हैं।

भारत में आने वाली गाड़ियां हो गईं इतनी हाईटेक

इस समय भारत में लॉन्च होने वाली लगभग सभी प्रीमियम कारें ADAS फीचर्स से लैस हैं। ये फीचर्स जिस भी गाड़ियों में लगाए जा रहे हैं, हम उसे सबसे सेफ कार की कैटेगरी में मान रहे हैं। इस समय भारत में एडास लेवल 2 फीचर्स से लैस गाड़ियां आने लगी हैं, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, आगे टक्कर चेतावनी, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम,लेन सेंट्रिंग एसिस्ट, पैदल यात्री और पीछे स्वचालित आपातकालीन ब्रेक, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, रियरव्यू वीडियो निगरानी प्रणाली, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, सेल्फ पार्किंग ,ट्रैफिक जाम सहायता जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

शख्स ने खटारा स्कूटर का किया ऐसा इस्तेमाल, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन

दिल्ली में 9 दिसंबर तक इन गाड़ियों की नो एंट्री, नियम तोड़ने पर भरना पड़ेगा भारी चालान