कार का ये सबसे छोटा पार्ट भी निभाता है अहम रोल, जानें क्या है इसकी खासियत
अगर आपके पास कार हैं तो सबसे पहले आपको अपनी कार के अहम छोटे-छोटे पार्ट्स के बारें में जान लेना चहिए। क्या आप जानते हैं आपके कार में सबसे छोटा और अहम स्पार्क प्लग होता है। कार को चालू करने से लेकर माइलेज तक स्पार्क प्लग पर निर्भर करता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 24 Dec 2022 08:25 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपके पास कार हैं तो आपको हर छोटे -छोटे पार्ट्स के बारें जानना चाहिए। आपकी कार एक-एक छोटे पार्ट्स से बनती है। अधिकतर लोग पार्ट्स का ख्याल रखना भूल जाते हैं। गाड़ी जब खराब होती है तब मैकेनिक के पास ले जाते हैं जिसके बाद उनको कार के हर छोटे पार्ट्स की अहमियत का पाता चलता है।
स्पार्क प्लग
क्या आप जानते हैं ये छोटा सा कार का हिस्सा कितनी अहम भूमिका निभाता है। इसके खराब होने से आपकी कार में कई परेशानियां आ जाती है। अगर आप इन परेशानी से बचना चाहते हैं तो इसके महत्व के बारें जान लें।
स्पार्क प्लग क्या होता है?
आपको बता दे स्पार्क प्लग को स्पार्किंग प्लग भी कहते हैं। ये इंजन के ऊपर मौजूद हेड में आता है। दो अलग अलग इलेक्ट्रॉयड को विभाजित कर इग्निशन सिस्टम को करंट देने के साथ ही ये स्पार्क बनाने में काम करता है। वहीं ये इंजन से पेट्रोल निकलने के बाद स्पार्क होकर यह गाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद करता है। अधिकतर लोग जब गाड़ी को साफ करते हैं तो इसके साफ -सफाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं।कैसे काम करता है स्पार्क प्लग
स्पार्क प्लग के एक छोर पर इग्निशन कॉइल मौजूद होता है। वहीं इसके दूसरी छोर पर जाकर ये मिलते हैं। इसके बाद ये टर्मिनल से करंट गुजरने के बाद इलेक्ट्रोड तक पहुंच कर वोल्टेज ड्रॉप कर करंट पैदा करता है। इसके दौरान ही ये गैप को घेर कर इंसुलेटर का काम करता है। किसी भी कार को चलाने के लिए इसका होना सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसके कारण ही वाहन की रफ्तार तेज होती है।