इलेक्ट्रिक वाहन में कितने प्रकार के मोटर का होता है इस्तेमाल, जानें कौन सबसे दमदार और टिकाऊ
भारतीय बाजार में ईवी का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसको बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में छूट दे रही है। क्या आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले मोटर के बारें में जानते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 05:10 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों के कारण लोगों के लिए ये एक बेहतर ऑप्शन साबित हो रहा है। वहीं सरकार भी इसपर लोगों को सब्सिडी दे रही है। क्या आप अपने ईवी स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले मोटर के बारें में जानते हैं कि किस तरह के मोटर का इस्तेमाल होता है और कौन सबसे टिकाऊ और दमदार है ।
मोटर्स के प्रकार
कंपनियां आमतौर पर Frame, Swingram और Hub Mounted मोटर्स का इस्तेमाल करती है। वहीं इन मोटर की अपनी एक अलग -अलग खासियत होती है। गाड़ी खरीदते समय आप एक बार रेटिंग जरूर चेक करें ।
Hub Mounted Motor
ये मोटर इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहिए में लगी होती है। आपको बता दे Hub Mounted मोटर्स ज्यादातर टीवीएस, ओकिनावा, बाउंस, और बेनलिंग के स्कूटर में लगे होते है।लेकिन इससे उबड खाबड रास्ते पर चलने में परेशानी होती है। पीछे की रीम में मोटर लगी होने के वजह से स्कूटर चलाते समय इसके टूटने और फटने का खतरा बनता है।Frame Mounted Motor
इस मोटर का इस्तेमाल Ather और ओला स्कूटर में होता है। इसे फ्रेम के बीच में लगाया जाता है। इस मोटर की मजबूती हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा इसके अंदर पानी जाने की समस्या काफी कम होती है।