Move to Jagran APP

कारों में इलेक्ट्रिक सनरूफ की क्या है जरूरत, जानिये इसके फायदे और नुकसान

आज के दौर में हर कार निर्माता अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मिड साइज़ सेडान तक सभी कारों में सनरूफ प्रोवाइड करवा रहा है। तो क्या वाकई में ये आपके लिए काम का फीचर है आइये जानने की कोशिश करते हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 15 Feb 2021 09:16 AM (IST)
Hero Image
कारों में सनरूफ की क्या है जरूरत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्वदेशी हो या विदेशी आज के समय में कारों में सनरूफ का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। पहले यह सिर्फ प्रीमियम कारों में देखने को मिलती थी लेकिन आज के दौर में तकरीबन हर सब-कॉम्पैक्ट या मिड एसयूवी या सेडान में सनरूफ देखने को मिलती है। आजकल हर युवा की पहली पसंद सनरूफ वाली कारें होती हैं। वो चाहते हैं कि उनकी कार में सनरूफ जैसा फीचर हो। इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि सनरूफ वाली कारें सामान्य कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा शानदार नज़र आती हैं। लेकिन सनरूफ के अपने फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं, तो आइये जानते हैं कि क्या वाकई में सनरूफ वाली गाड़ी आपके लिए काम की है।

खास मौसम में काम आती है सनरूफ: यदि आपकी कार में सनरूफ है और आप इसके प्रयोग के बारे में सोच रहें हैं तो आपको इसके लिए एक बेहद ही खास मौसम की जरूरत पड़ती है। खास से हमारा मतलब है ऐसा मौसम जिसमें न तो ज्यादा गर्मी हो और न ही अधिक सर्दी और न ही बरसात। अब ऐसा मौसम देश के हर हिस्से में मिलना बहुत ही मुश्किल है। आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि, भीषण गर्मी में आप खुद को कार की बंद एसी से बाहर निकालकर कड़ी धूप में सनरूफ का आनंद लें। सनरूफ खोलकर गाड़ी चलाना तभी मजेदार है जब मौसम बेहद सुहाना हो।

सनरूफ के फायदे: अगर आपकी कार में सनरूफ दी गई है, तो इसका अपना एक अलग मज़ा है। क्योंकि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने अपना टशन दिखाने के लिए कार की सनरूफ से बाहर निकल कर फोटो क्लिक करवा सकते हैं। धीमी गति पर कार के चलते वक्त इससे बाहर निकल कर मौसम का मज़ा और ताज़ी हवा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, बारिश में कार के चलते वक्त आप इसका सिर्फ पर्दा हटा देंगे तो सनरूफ के ग्लास से गाड़ी की छत पर गिर रही बूंदों को देख पाएंगे जो एक बहुत ही शानदार एहसास लगता है।

सनरूफ के नुकसान: कार के सनरूफ वाले मॉडल्स लेते वक्त बहुत सारे लोग इस बात पर गौर नहीं करते हैं, लेकिन सनरूफ आपकी कार की मजबूती को ही कम कर देती है। दरअसल कार की बॉडी को चारों तरफ से मजबूत मेटेल से पैक किया जाता है। लेकिन रूफ पर इतना बड़ा कट कार की छत को कहीं न कहीं कमजोर कर देता है। जिसके कारण किसी भी आपात स्थिती में यानी कि, दुर्घटना वाली स्थिती में आपकी कार के टक्कर होने पर कार की मजबूती का प्रतिशत कम हो जाता है। साथ ही सनरूफ को बार-बार खोलने बंद करने से इसके फिक्स स्लॉट में गैप आ जाता है। जिस वजह से कई बाहरी हवा का रिसाव गाड़ी में होने लगता है। जिससे एसी ठीक तरह से ठंडा नहीं कर पाता है। इसके अलावा सनरूफ वाली गाड़ी बारिश में बाहर खड़ी करने पर जंग खा सकती है।