गाड़ी के नंबर प्लेट टूट जाने या चोरी होने पर क्या करें? इन स्टेप को फॉलो करने पर मिल जाएगा नया Number Plate
अगर आपके गाड़ी का नंबर प्लेट कभी खराब या फिर चोरी हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए? नए नियम के मुताबिक वाहन के मालिक को अपने वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चोरी व खो जाने पर पास के संबंधित स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाना अनिवार्य है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अब सभी नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य है,(High Security Registration Plate) जिसके चलते नए वाहनों में वाहन निर्माता और डीलर खुद इसे लगा कर दे रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं अगर आपके वाहन का नंबर प्लेट कभी खराब , या खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए आज हम आपके लिए इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं जिसे जानकर आप उस समय सरलता के साथ इस परेशानी का सामना कर सकते है।
खोई हुई नंबर प्लेट को ट्रैक करें
सबसे पहले आपके खोई हुई नंबर प्लेट को ढूंढने के उसे ट्रैक करने की कोशिश करनी चहिए। इसके बावजूद अगर आप इसमें सफल नहीं होते तो उसका नया बनवाने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। लेकिन आपके पास अभी एक और ऑप्शन बाकी है जिसके जरिए आप ढूंढ सकते है।
संबंधित अधिकारी को सूचित करें
नए नियम के मुताबिक वाहन के मालिक को अपने वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चोरी व खो जाने पर पास के संबंधित स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाना अनिवार्य है। इसके बाद आपको एचएसआरपी बदलवाने के लिए onlinehsrp.com पर एफआईआर कॉपी को अटैच करके एक ईमेल भेजना होगा। वहीं इसके बाद एफआईआर की कॉपी सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के वेबसाइट वाहन -4 पोर्टल में अपलोड करनी होगी।जानिए कितना आएगा खर्च
एक बार आवेदन करने के बाद, आपको अपने पहले की एचएसआरपी ऑर्डर आईडी को रद्द करने और उसे बदलवाने के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ने के बारे में बताते हुए एक ईमेल आएगा। इस बात का आपको ध्यान रखना होगा ये प्रक्रिया तुरंत नहीं हो सकती और इसे पूरा होने में कई दिन और सप्ताह भी लग सकते हैं। आपको बता दे वाहन की कैटेगरी के आधार पर एचएसआरपी को बदलने में 400 रुपये से 1,100 रुपये के बीच का खर्च होता है।