इमर्जेंसी ब्रेक के दौरान कैसे करें हैंडब्रेक का इस्तेमाल? बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए जरूर जानें ये ट्रिक
cars handbrake कार में हैंडब्रेक काफी अहम भूमिका निभाता है। इससे आपकी कार काफी सुरक्षित रहती है। अगर अचानक कोई दुर्घटना होती है तो इस समय आपकी सुरक्षा करने में काफी मददगार होता है। चलिए जानते हैं कब करें इसका इस्तेमाल।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 27 Oct 2022 02:25 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स हैं जो आपके मुसीबत में काम आते हैं। यदि कोई दुर्घटना अचानक होती है, तो ये सेफ्टी फीचर्स आपकी जान बचा लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है? आखिर किस समय आप इनका इस्तेमाल कर सकते है।
क्या होता है हैंड ब्रेक सिस्टम ?
कार में हैंड ब्रेक एक तरह सा ब्रेक होता है जो ड्राइवर की सीट के बगल में स्थिर लीवर के माध्यम से अपने हाथ से मैनेज करते हैं। आपको बता दे कार में आमतौर पर लीवर के बटन को दबाकर और ऊपर की ओर खींचकर आप अपने कार के पार्किंग ब्रेक को एक्टिव कर सकते है। लेकिन आज के समय में कई आधुनिक वाहन में पार्किंग ब्रेक लगाने के लिए एक बटन आते है। जो गियर लीवर के पास स्थित है।
हैंडब्रेक का कब करें उपयोग
जब आप अपनी कार पार्क तब उस समय आप हैंडब्रेक का उपयोग कर सकते है। आपको बता दे ये ब्रेक कार को आगे/पीछे लुढ़कने से रोकता है। सुरक्षा के लिहाज से आप इसमें गियरबॉक्स को पहले गियर में भी लगा सकते हैं ताकि यदि हैंडब्रेक न लगे, तो आपकी कार नहीं चलेगी।ट्रैफिक सिग्नल पर वेट करते समय
जब आप ट्रैफिक के समय वेट करें तब भी आप हैंडब्रेक लगा सकते हैं। इससे आपकी कार पीछे किसी कार से टकराने से बचेगी। अगर आपकी कार पीछे की ओर है तो हैंडब्रेक वाहन को आने वाली गाड़ी को अचानक आगे बढ़ने नहीं देगा।