Move to Jagran APP

बाइक को धोते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, कहीं हो ना जाए बड़ा नुकसान

अक्सर लोग मोटरसाइकिल की साफ-सफाई घर पर ही करते हैं। जिससे की सर्विस स्टेशन पर बाइक की धुलाई में होने वाला खर्चा बच जाए। लेकिन बाइक को धोते वक्त उसके कुछ पार्ट्स पर गलती से भी पानी नहीं जाना चाहिये वरना लेने के देने पड़ सकते हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 19 Jul 2021 08:43 AM (IST)
Hero Image
बाइक को धोते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब आप एक नई बाइक खरीदते हैं, तो उसकी साफ-सफाई का बेहद ध्यान रखते हैं। आमतौर पर लोग बाइक को घर पर ही धोना लेते हैं। उससे बाइक को बाज़ार में धुलवाने का खर्चा भी बचता है और बाइक भी चमक जाती है। लेकिन अगर आपने घर पर बाइक को धोते वक्त सावधानी नहीं बरतीं और गलती से कुछ ऐसे पार्ट्स पर पानी चला गया जिससे बाइक को नुकसान पहुंच सकता है, तो कुछ पैसे बचाने की जगह आपकी जेब पर अच्छा-खासा बोझ पड़ सकता है और आपकी बाइक का कोई अहम पार्ट खराब हो सकता है। आइये आपको बताते हैं बाइक को धोते समय इसके किन पार्ट्स पर गलती से भी पानी नहीं जाना चाहिये।

इंजन ऑयल कंपार्टमेंट : बाइक के सबसे अहम हिस्सों में से एक उसका इंजन होता है। बाइक को धोते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कहीं आपकी बाइक का इंजन ऑयल कंपार्टमेंट की कैप ढीली तो नहीं है, ऐसा तो नहीं हुआ कि आपने इंजन ऑयल का लेवल चैक करने के बाद उसे ढीला या खुला तो नहीं छोड़ दिया। क्योंकि बाइक के इंजन ऑयल वाले हिस्से में पानी जाने से उसके स्टार्ट होने में काफी समस्या आ सकता है। जिसके बाद आपको इंजन ऑयल दोबारा से बदलना पड़ सकता है। इतना ही नहीं ऐसी गलती से कई बार तो बाइक का इंजन भी खराब हो सकता है।

कंट्रोल बटन : किसी भी बाइक के हैंडल पर उसके कंट्रोल स्विचेस फिक्स होते हैं। बाइक धोते समय इस बात का ध्यान रखें की पानी कहीं इन बटनों के अंदर न चला जाए क्योंकि इस वजह से बटन खराब हो सकते हैं और आपकी बाइक की हेडलाइट और हॉर्न जैसी चीज़ों पर प्रभाव पड़ सकता है और ये स्विच खराब हो सकते हैं। इसलिए बाइक को धोते वक्त हमेशा इन्हें कपड़े से साफ कर लेना चाहिये कभी भी पानी का इस्तेमाल इन पर नहीं करना चाहिये।

बैटरी और एयर फिल्टर : बाइक में बैटरी का भी अपना महत्व होता है, अगर बैटरी खराब हो जाए तो बाइक स्टार्ट नहीं होती और वहीं इसका हॉर्न भी आप नहीं बजा सकते हैं। दरअसल, बाइक में सूखी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके ऊपर मेटल पॉइंट्स होते हैं जिनपर पानी चला जाए तो इनमें जंग लग जाता है. इसकी वजह से बैटरी में दिक्कत आने लगती है। वहीं एयर फिल्टर की मदद से बाइक में साफ हवा जाती है। एयर फिल्टर अगर ज्यादा गीला हुआ तो यह बाइक स्टार्ट करने में समस्या आ सकती है। इसलिए हमेशा बाइक को धोते समय इन पार्ट्स को जरूर बचाएं। अन्यथा बाइक धुलाई के पैसे बचाने के चक्कर में आपकी बाइक में बड़ी कमी आ सकती है।