Move to Jagran APP

Kia Carens या Hyundai Alcazar दोनों में कौन है अधिक दमदार, इंजन से लेकर फीचर्स तक की कंपैरिजन पढ़ें

दिग्गज कार निर्माता कंपनी किया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी चौथी एमयूवी कार किया Carens को पेश किया है जो इस साल 10 फरवरी तक लॉन्च हो सकती है। इसकी सीधी टक्कर हुंडई Alcazar से होगी।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 07:04 AM (IST)
Hero Image
Kia Carens या Hyundai Alcazar दोनों में कौन है अधिक दमदार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ मोटर्स की चौथी एसयूवी किआ कैरेंस 15 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है, जो लॉन्च होते ही हुंडई की अल्कजार को टक्कर देगी। ऐसे अगर आप कन्फ्यूज हैं कि किआ कैरेंस अच्छी है या किआ कैरेंस तो, आपका कन्फ्यूजन आज दूर होने वाला है। यहां हम आपको दोनों कारों के बीच तुलना करके बताएंगे कि कौन है अधिक शक्तिशाली।

फीचर्स कंपैरिजन

सबसे पहले हम बात करते हैं हुंडई Alcazar में मिलने वाले फीचर्स की तो इस कार में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम दिया जाता है। इसके अलावा आपको इस कार में हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सीटबैक टेबल, वन टच मैनुअल फोल्डिंग रो सीट्स और फर्स्ट और सेकेंड पंक्ति के लिए वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं अगर हम बात करें Kia Carens के फीचर्स की तो इस कार में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इंट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम और एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा इस कार में कंपनी किया कनेक्ट कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सीटबैक टेबल, कैप्टन सीटों के लिए वन टच इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रो सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई अन्य बेहतरीन फीचर्स भी देने वाली है।

Hyundai Alcazar और Kia Carens में क्या है अंतर ?

इन दोनों के फीचर्स को देखा जाए तो किया Carens और हुंडई Alcazar में बहुत से फीचर्स एक जैसे ही मिलते हैं, जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, साथ ही वेंटिलेटेड सीट्स भी शामिल हैं। Hyundai Alcazar में जहां हमें ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक देखने को मिलती है, वहीं दूसरी ओर Kia Carens में किया कनेक्ट कार तकनीक मिलती है। Alcazar में फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरामिक सनरूफ और सेकेंड-रो के लिए वायरलेस चार्जिंग मिलती है। वहीं दूसरी ओर Carens में एयर प्यूरीफायर कंट्रोल और इलेक्ट्रिक टम्बल टम्बल कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स की तुलना

किसी भी कार के लिए सेफ्टी फीचर्स काफी मायने रखता है, इसलिए हम आपको दोनों कारों के बीच में तुलना करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि फिलहाल किया ने Carens के सेफ्टी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें Alcazar के ही सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अगर हुंडई Alcazar में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हिल असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। किया Carens में इसके 6 एयरबैग सभी वेरिएंट्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। वहीं Hyundai Alcazar MPV के केवल मिड-स्पेक प्लेटिनम ट्रिम से ही 6 एयरबैग्स मिलने शुरू होते हैं। इसके अलावा किया Carens में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं, जबकि हुंडई Alcazar में कंपनी 360-डिग्री कैमरे का इस्तेमाल करती है।

इंजन और ट्रांसमिशन:

हुंडई अल्काज़ार और किआ करेन्स में एक से ज़्यादा इंजन विकल्प दिए गए है। दोनों गाड़िया में इस्तेमाल किया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्किट में उतारा गया है। ये इंजन 113 हार्सपावर और 242 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। पेट्रोल इंजन की बात करे तो, किआ करेन्स और हुंडई अलकाज़ार थोड़े अलग है। अल्काज़ार में मिलता है 2-लीटर का पेट्रोल इंजन जो बनाता है 158 हार्सपावर और 191 Nm का टार्क। इस इंजन के साथ हुंडई आपको 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा प्राप्त कराती है। किआ करेन्स नई बात करे तो, दो पेट्रोल इंजन दिए गए है जो सेल्टोस से मिलते - जुलते है। 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन 113 हार्सपावर और 144 Nm का टार्क जेनेरेट करता है वही 1.4-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन 140 हार्सपावर और 242 Nm पैदा करता है। ट्रांसमिशन के तौर पे, 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आटोमेटिक और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच (केवल टर्बो-पेट्रोल) के विकल्प मिलेंगे।

कीमत

कीमत की तुलना करें तो, इस समय Hyundai Alcazar की कीमत इंडियन मार्केट में 16 लाख 34 हजार से शुरू होती है और 20 लाख 15 हजार तक जाती है। वहीं किआ कैरेंस की कीमतों की खुलासा नहीं हुआ है, फिर भी कयास लगाया जा रहा है कि किआ कैरेंस भारतीय बाजार में 15 लाख से 20 लाख के बीच में आ सकती है।