Maruti Alto K10 और Alto 800 दोनों में कौन अधिक दमदार और नए फीचर्स से लैस, यहां पढ़ें तुलना
भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है । मारुति की Alto K10 और Alto 800 आपके परिवार के लिए काफी बेहतर ऑप्शन है। आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच की तुलना लेकर आए हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 01:11 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 5 लाख रुपये तक का है और आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहें हैं तो आज हम आपके लिए Alto K10 और Alto 800 के बीच की तुलना लेकर आए है जिसे पढ़कर आप इन दोनों के बच के खास अंतर को समझ सकते हैं। ये दोनों मॉडल पहली बार कार खरीदने वालो के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। चलिए देखते हैं दोनों में कौन अधिक दमदार है ?
डिजाइन और डाइमेंशन
भारतीय बाजार में मारुति ने अपनी K10 को नए डिजाइन के साथ उतारा है। इसका लुक कुछ हद तक सेलेरियो की तरह मिलता जुलता है। वहीं दूसरी ओर ऑल्टो 800 की बात करें तो कंपनी ने इसके पुराने लुक को ही बरकरार रखा है। हालांकि ऑल्टो K10 को ब्रांड के प्रसिद्ध हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है, जो ऑल्टो 800 से काफी बड़ा है। इस कार के साइज की बात करें तो K10 की लंबाई, हाइट और व्हीलबेस के मामले में ऑल्टो 800 से बड़ी है। वहीं चौड़ाई के मामले में ये दोनों कारें सामान्य है।