Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अगस्त 2024 में पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री में आई गिरावट, स्कूटर की बिक्री 10% बढ़ी

मांग में गिरावट से डीलरों के पास इन्वेंट्री को कम करने के लिए कंपनियों ने आपूर्ति घटाई-पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 1711662 इकाई हो गई है। पिछले महीने स्कूटर की थोक बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 606250 इकाई हो गई। पिछले महीने कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 69962 इकाई हो गई जो एक साल पहले 64944 इकाई थी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 13 Sep 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
अगस्त 2024 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 1.8% की गिरावट आई।

पीटीआई, नई दिल्ली। दुनिया में सबसे बड़े वाहन बाजार में से एक इंडियन मार्केट है। सियाम की एक रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त 2024 में कमी आई है। घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर लगभग दो प्रतिशत घट गई। मांग में गिरावट के बीच डीलरों के पास भंडार (इन्वेंट्री) को कम करने के लिए कंपनियों ने आपूर्ति घटा दी, जिसके चलते थोक बिक्री कम हुई।

घरेलू बाजार में गिरी वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

उद्योग संगठन सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में डीलरों के भेजी गई कुल यात्री वाहनों की खेप पिछले महीने सालाना आधार पर 1.8 प्रतिशत घटकर 3,52,921 इकाई रही। यह आंकड़ा अगस्त 2023 में 3,59,228 इकाई था।आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 17,11,662 इकाई हो गई। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 15,66,594 इकाई था।

यह भी पढ़ें- Jeep Avenger SUV Euro NCAP क्रैश टेस्ट; कितनी मिली रेटिंग, क्या सेफ है ये एसयूवी

स्कूटर की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

पिछले महीने स्कूटर की थोक बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 6,06,250 इकाई हो गई, जो अगस्त 2023 में 5,49,290 इकाई थी। कंपनियों से डीलरों को मोटरसाइकिल की आपूर्ति पिछले महीने आठ प्रतिशत बढ़कर 10,60,866 इकाई रही, जो अगस्त 2023 में 9,80,809 इकाई थी। पिछले महीने कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 69,962 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 64,944 इकाई थी।

देश में त्योहार शुरू होने के साथ वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इसे केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ई-ड्राइव और प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजनाओं की हाल की घोषणाओं से भी बढ़ावा मिलेगा।

राजेश मेनन, महानिदेशक, सियाम

यह भी पढ़ें- Apple iPhone 16 Pro Max से कम कीमत में आती हैं 5 बाइक, लिस्ट में Hero, Bajaj, Honda की मोटरसाइकिल शामिल