Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jeep Wrangler की कीमत में क्यों हुआ 2 लाख का इजाफा? ऐसा किया तो घट जाएंगे इस लग्जरी ऑफ-रोडर के दाम

Jeep India ने अपनी लग्जरी ऑफ-रोडर एसयूवी Jeep Wrangler की कीमतों में चुपचाप बढ़ोतरी कर दी है। ये लग्जरी ऑफरोडर अब 2 लाख रुपये तक महंगी हो गई है। एसयूवी को अनलिमिटेड वेरिएंट पर सेलेक्ट-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम मिलता है जबकि रूबिकॉन ट्रिम पर फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक स्वे बार डिस्कनेक्ट के साथ रॉक-ट्रैक 4WD सिस्टम दिया जाता है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 01:00 PM (IST)
Hero Image
Jeep Wrangler की कीमतों में एकदम से 2 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jeep India ने अपनी लग्जरी ऑफ-रोडर एसयूवी Jeep Wrangler की कीमतों में चुपचाप बढ़ोतरी कर दी है। ये लग्जरी ऑफरोडर अब 2 लाख रुपये तक महंगी हो गई है। नए प्राइस की बात करें, तो इसके अनलिमिटेड वेरिएंट की रेंज 62.65 लाख रुपये से शुरू होती है और रूबिकॉन वेरिएंट के लिए ये 66.05 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें भारत में एक्स-शोरूम हैं।

Jeep Wrangler की ऐसे घट सकती है कीमत 

जीप रैंगलर विश्व स्तर पर काफी पॉपुलर ऑफ-रोडर्स में से एक है और ये एसयूवी भारत में भी मजबूत पकड़ रखती है। हाई-डिमांड के चलते जीप इंडिया ने अपनी इस ऑफरोडर को महंगा कर दिया है। ऐसे में अगर कंपनी इसे भारत में बनाती है,तो संभवतः Jeep Wrangler की कीमतों को कम किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- पाक ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर छाए संकट के बादल, पड़ोसी मुल्क की 3 बड़ी कंपनियों ने बंद किया प्रोडक्शन

Jeep Wrangler का इंजन

इंडिया-स्पेक जीप रैंगलर को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 268 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। इस मोटर को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

एसयूवी को अनलिमिटेड वेरिएंट पर सेलेक्ट-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम मिलता है, जबकि रूबिकॉन ट्रिम पर फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक स्वे बार डिस्कनेक्ट के साथ रॉक-ट्रैक 4WD सिस्टम दिया जाता है।

स्पेसिफिकेशन

रैंगलर में गैस शॉक के साथ हेवी-ड्यूटी सस्पेंशन और फुल-साइज स्पेयर टायर के साथ 18-इंच एल्युमीनियम व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा ये डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप,लेदर सीट्स, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.4-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को जापान में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत