Car Headrest Importance: कठिन परिस्थिति में ऐसे काम आता है कार का हेडरेस्ट, जानिए इसका सही उपयोग
हेड रेस्ट को वाहनों में व्हिपलैश को कम करने के लिए जोड़ा गया था। जब कार तेज स्पीड में क्रूज कर रही होती है और ऐसे में एकाएक कोई वाहन इसे पीछे से टक्कर मारता है तो ऐसे में हेड रेस्ट का उपयोगी शामिल होते हैं। कारों की सीट पर लगे हेडरेस्ट को बड़ी आसानी से अडसज्ट किया जा सकता है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 13 Oct 2023 06:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि कि कारों में हेडरेस्ट का असल उपयोग क्या है? अपने इस लेख में हम आपके लिए इससे संबंधित जानकारी लेकर आए हैं। कई लोग मानते हैं कि आरामदायक ड्राइविंग के लिए कारों में हेड रेस्ट दिया जाता है, लेकिन इसके पीछे की कहानी थोड़ी अलग है। आइए, जान लेते हैं कि कार के अंदर हेडरेस्ट का असली उपयोग क्या है?
हेड रेस्ट का असली काम क्या है?
हेड रेस्ट को वाहनों में व्हिपलैश को कम करने के लिए जोड़ा गया था। जब कार तेज स्पीड में क्रूज कर रही होती है और ऐसे में एकाएक कोई वाहन इसे पीछे से टक्कर मारता है, तो ऐसे में हेड रेस्ट का उपयोगी शामिल होते हैं। इसके अलावा खड़ी कार में भी पीछे से टक्कर लगने के चलते एकदम से एक फोर्स लगता है, जो अंदर बैठी सवारियों को तुरंत धक्का देता है। उम समय भी हेड रेस्ट काम आता है।यह भी पढ़ें- Lexus ES Crafted Collection: करीब 65 लाख रुपये से शुरू कीमत, दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और कई शानदार फीचर्स से लैस
सड़क दुर्घटना में बचाता है
वाहन के अंदर हमारा शरीर आराम की स्थिति में होता है, इसलिए वह इधर-उधर उछल जाता है और दुर्घटना के टक्कर लगने की स्थिति में आप तुरंत तेज गति से डैशबोर्ड की ओर धकेल दिए जाते हैं। यदि आपने सीट बेल्ट पहन रखी है, तो एक एयरबैग आपको सिर की गंभीर चोट से बचाएगा, लेकिन उत्पन्न गति आपकी गर्दन को फिर से सीट की ओर धकेल देगी। ऐसे में मुलायम हेडरेस्ट आपकी गर्दन को चोटिल होने से बचाता है।