अपनी कार से करें आराम से ड्राइव, अपनाएं ये दमदार फीचर्स नहीं होगी परेशानी
सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है ऐसे में अगर आप अपनी कार से ड्राइव कर रहे हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको इन जरूरी फीचर्स के बारें बताते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। दिन पर दिन सर्दी अपने चरण सीमा को पार करते जा रही है। वहीं कोहरा भी आपके लिए काफी परेशानी बन जाता है। इसमें कार चलाते समय परेशानी होती है. लेकिन आज हम आपके लिए इससे जुड़ी खास बातों को लेकर आए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कार के फीचर्स बताएंगे जिसे जानकर आपकी ड्राइविंग काफी आसान और सरल बन जाएगी।
फॉग लैंप ऑन करें
कोहरे में कार चलाने में परेशानी तब होती है जब सड़क पर कार ठीक से दिखाई नहीं देती । ऐसे में लोग कार में मौजूद फीचर हाई बीम लाइट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसका इस्तेमाल सबसे गलत होता है। ऐसे में आपको फॉग लैंप ऑन करना चाहिए और अगर नहीं है तो हेड लाइट को लो बीम पर रखें।
पंखे को विंडशील्ड पर एडजस्ट करें
कोहरे में कार चलाते समय दूसरी सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि कार के विंडशील्ड पर भाप का जमा होने लगती है। जिसके कारण आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं देता है, लेकिन इसके लिए आप पंखे को विंडशील्ड पर एडजस्ट करें। कोहरे में ड्राइव करते समय साइड मिरर पर पड़ने वाली ओस की वजह से पीछे से आने वाले वाहनों को देख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जिसके लिए कारों में डिफॉगर की सुविधा मिलती है। इसके इस्तेमाल से आपको कार चलाने में आसानी मिलती है और मिरर के मदद से आप पीछे से आने वाले वाहनों पर नजर रख सकते हैं।वाइपर का करें इस्तेमाल
आपने ध्यान दिया होगा कि कई बार कोहरा इतना भयंकर होता है कि छोटी-छोटी बूंदें बौछार की तरह गिरती रहती हैं। ऐसे में आप वाइपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी कार का विंडशील्ड साफ रहता है। इसे कोहरे की स्थिति में इस्तेमाल करना चहिए। ताकि दूसरे वाहन भी आपकी स्थिति को समध सकें और आप भी दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें ।